Connect with us

मनोरंजन

Golden Globe Award: आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी ने आरआरआर की टीम को दी बधाई तो भड़के अदनान सामी

Golden Globe Award: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी फिल्म आरआरआर और उसके गाने की इस विजय पर बधाई दी है लेकिन उनकी इस बधाई के बाद गायक अदनान सामी भड़क गए हैं। क्या है पूरा मामला यहां हम बताने वाले हैं।

Published

नई दिल्ली। आरआरआर फिल्म ने इतिहास रच दिया है और हर तरफ से फिल्म और उनके कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बधाइयों का तांता लगा हुआ है। शाहरुख खान जैसे अभिनेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता सभी फिल्म को और उसके गाने नाटू-नाटू को लेकर बधाई दे रहे हैं। आरआरआर फिल्म का गाना नाटू-नाटू इस बार गोल्डन ग्लोब के अवार्ड में बेस्ट सांग का अवार्ड जीता है। इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय गाने ने ये अवार्ड हासिल किया है। हर तरफ फिल्म के गाने को लेकर तारीफ हो रही है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी फिल्म आरआरआर और उसके गाने की इस विजय पर बधाई दी है लेकिन उनकी इस बधाई के बाद गायक अदनान सामी भड़क गए हैं। क्या है पूरा मामला यहां हम बताने वाले हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरआरआर फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कुछ लिखा कि गायक अदनान सामी भड़क गए हैं। आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने नाटू-नाटू गाने के अवार्ड जीतने पर ट्वीट करते हुए लिखा, “तेलुगु झंडा ऊंचा लहरा रहा है। पूरे आंध्र प्रदेश की ओर से मैं एमएम कीरावाणी, एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण और आरआरआर की टीम को बधाई देता हूं और आरआरआर की पूरी टीम पर मुझे बहुत गर्व है।”

मुख्यमंत्री रेड्डी ने जब ये लिखा तो उनके इस ट्वीट से अदनान सामी भड़क गए। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ये ट्वीट सही नहीं लगा और उन्होंने मुख्यमंत्री से रिप्लाई में तेलुगु झंडा को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सवाल कर लिया। अदनान सामी ने ट्वीट में लिखा, “तेलुगु ध्वज? आपका मतलब राष्ट्रीय ध्वज से है ? हम सबसे पहले भारतीय हैं। देश के अन्य हिस्सों से खुद को अलग करना बंद करिए। वैश्विक स्तर पर हम एक एक देश हैं। ये अलगाववादी रवैया अच्छा नहीं है जिसे हमने 1947 में भी देखा था।” धन्यवाद जय हिंदी।”

अदनान सामी, सीएम रेड्डी के सिर्फ तेलुगु झंडे के ऊंचे रहने वाले बात से भड़क गए और उनका कहना था कि हमें एक देश के तौर पर रहना चाहिए। न कि बनते हुए। अदनान सामी का मानना है कि हम सब मिलकर एक देश हैं। वैश्विक स्तर पर हमारी पहचान एक देश के तौर पर है। ऐसे में हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि किस राज्य की फिल्म ने वैश्विक स्तर पर प्रतिभा बटोरीं है। वैश्विक स्तर पर आरआरआर को मिली प्रतिभा पूरे देश की न कि सिर्फ तेलुगु की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement