
नई दिल्ली। आरआरआर फिल्म ने इतिहास रच दिया है और हर तरफ से फिल्म और उनके कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बधाइयों का तांता लगा हुआ है। शाहरुख खान जैसे अभिनेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता सभी फिल्म को और उसके गाने नाटू-नाटू को लेकर बधाई दे रहे हैं। आरआरआर फिल्म का गाना नाटू-नाटू इस बार गोल्डन ग्लोब के अवार्ड में बेस्ट सांग का अवार्ड जीता है। इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय गाने ने ये अवार्ड हासिल किया है। हर तरफ फिल्म के गाने को लेकर तारीफ हो रही है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी फिल्म आरआरआर और उसके गाने की इस विजय पर बधाई दी है लेकिन उनकी इस बधाई के बाद गायक अदनान सामी भड़क गए हैं। क्या है पूरा मामला यहां हम बताने वाले हैं।
A very special accomplishment! Compliments to @mmkeeravaani, Prem Rakshith, Kaala Bhairava, Chandrabose, @Rahulsipligunj. I also congratulate @ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan and the entire team of @RRRMovie. This prestigious honour has made every Indian very proud. https://t.co/zYRLCCeGdE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरआरआर फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कुछ लिखा कि गायक अदनान सामी भड़क गए हैं। आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने नाटू-नाटू गाने के अवार्ड जीतने पर ट्वीट करते हुए लिखा, “तेलुगु झंडा ऊंचा लहरा रहा है। पूरे आंध्र प्रदेश की ओर से मैं एमएम कीरावाणी, एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण और आरआरआर की टीम को बधाई देता हूं और आरआरआर की पूरी टीम पर मुझे बहुत गर्व है।”
Telugu flag? You mean INDIAN flag right? We are Indians first & so kindly stop separating yourself from the rest of the country…Especially internationally, we are one country!
This ‘separatist’ attitude is highly unhealthy as we saw in 1947!!!
Thank you…Jai HIND!?? https://t.co/rE7Ilmcdzb— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 11, 2023
मुख्यमंत्री रेड्डी ने जब ये लिखा तो उनके इस ट्वीट से अदनान सामी भड़क गए। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ये ट्वीट सही नहीं लगा और उन्होंने मुख्यमंत्री से रिप्लाई में तेलुगु झंडा को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सवाल कर लिया। अदनान सामी ने ट्वीट में लिखा, “तेलुगु ध्वज? आपका मतलब राष्ट्रीय ध्वज से है ? हम सबसे पहले भारतीय हैं। देश के अन्य हिस्सों से खुद को अलग करना बंद करिए। वैश्विक स्तर पर हम एक एक देश हैं। ये अलगाववादी रवैया अच्छा नहीं है जिसे हमने 1947 में भी देखा था।” धन्यवाद जय हिंदी।”
The #Telugu flag is flying high! On behalf of all of #AndhraPradesh, I congratulate @mmkeeravaani, @ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan and the entire team of @RRRMovie. We are incredibly proud of you! #GoldenGlobes2023 https://t.co/C5f9TogmSY
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) January 11, 2023
अदनान सामी, सीएम रेड्डी के सिर्फ तेलुगु झंडे के ऊंचे रहने वाले बात से भड़क गए और उनका कहना था कि हमें एक देश के तौर पर रहना चाहिए। न कि बनते हुए। अदनान सामी का मानना है कि हम सब मिलकर एक देश हैं। वैश्विक स्तर पर हमारी पहचान एक देश के तौर पर है। ऐसे में हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि किस राज्य की फिल्म ने वैश्विक स्तर पर प्रतिभा बटोरीं है। वैश्विक स्तर पर आरआरआर को मिली प्रतिभा पूरे देश की न कि सिर्फ तेलुगु की।