नई दिल्ली। आरआरआर फिल्म ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया है। साल 2022 में आई फिल्म आरआरआर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो रिकॉर्ड बनाया ही, साथ ही साथ विदेशों में भी इस फिल्म ने अच्छा नाम कमाया। इसके अलावा आरआरआर फिल्म ने सिर्फ नाम ही नहीं, आज एक नया इतिहास भी रच दिया है। भारतीय इतिहास में पहली बार किसी गाने को गोल्डन ग्लोब अवार्ड में बेस्ट सांग के लिए चुना गया है। आरआरआर फिल्म का गाना नाटू-नाटू जिसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए बेस्ट सांग के रूप में चुना गया है। इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर एम एम किरमानी ने बनाया है। एम एम कीरावणी, गोल्डन ग्लोब अवार्ड सेरेमनी में मौजूद रहे और जब उन्होंने अवार्ड अपने नाम किया तो उन्होंने अवार्ड लेते वक़्त क्या कुछ कहा, यहां हम आपको यही बताने वाले हैं।
MM Keeravaani’s #GoldenGlobes2023 acceptance Speech!! ❤️?❤️? #RRRMovie #NaatuNaatu pic.twitter.com/9q7DY7Pn5G
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
कम्पोज़र एम एम कीरावणी ने अवार्ड को लेते वक़्त सबसे पहले आरआरआर फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली का शुक्रिया किया। इसके अलावा नाटू-नाटू गाने के कोरियोग्राफर और लिरिक्स राइटर का भी शुक्रिया किया। आरआरआर के ट्विटर पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है जहां अवार्ड को लेते वक़्त एम एम किरमानी इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा, “गोल्डन ग्लोब के इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए मैं हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन का शुक्रिया अदा करता हूँ।”
एम एम कीरावणी ने कहा, “मैं इस अवार्ड को पाने के बाद अभिभूत हूं और अपनी पत्नी के साथ के साथ इस ख़ुशी और उत्साह को साझा कर रहा हूं। जो कि वहां बैठी हैं।” कीरावणी के इतना कहने के बाद, कैमरा भी किरमानी की पत्नी की तरफ जाता है और उस सेरेमनी में मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं।
INDIAAAAAAAA…. THIS IS THE BEST NEWS to WAKE UP TO!! ??????#NaatuNaatu becomes the first ever Asian song to win a #GoldenGlobes . ??? #RRRMovie pic.twitter.com/LXHZqhmNaY
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
एम एम कीरावणी आगे कहते हैं, “यह कहना बहुत पुरानी प्रथा है कि ये अवार्ड किसी और का है। इसलिए मैं अवार्ड मिलने से पहले ऐसा कुछ न कहने की योजना बना रहा था। लेकिन अब मुझे ये कहते हुए बेहद खेद हो रहा है क्योंकि मैं उसी परम्परा को दोहराने जा रहा हूं। मेरे शब्दों में, मेरे भाव मौजूद हैं। यह पुरस्कार मेरे भाई और निर्देशक राजामौली के विजन का है, जिन्होंने ऐसी कहानी और फिल्म का निर्माण किया। मैं राजामौली को धन्यवाद अर्पित करता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरे काम में विश्वास बनाए रखा और मुझे सहयोग करते रहे।”
LEGENDARYYYYYY MM KEERAVAANI!! #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #NaatuNaatu #RRRMovie pic.twitter.com/AQn208kRFx
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
इसके अलावा कीरावणी ने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, गायक काल भैरव और लिरिक्स राइटर चंद्रबोस को धन्यवाद कहा, और बताया कि इनके बिना ये गाना बन पाना सम्भव नहीं था। उन्होंने नाटू-नाटू गाने में, अभिनय कर रहे दोनों ही कलाकार जूनियर एनटीआर और रामचरण को भी शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा अपनी स्पीच की लास्ट में अपने बाहों को फैलाते हुए उन्होंने अपनी पत्नी से शुक्रिया अदा करते हुए कहा- “थैंक्यू श्रीवल्ली”