
नई दिल्ली। बॉलीवुड हो या टीवी की दुनिया हर तरफ सितारे अपने फैंस को शादी कर सरप्राइज दे रहे हैं। जहां एक ओर दिव्या अग्रवाल ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अपूर्व से सगाई कर सबको चौका दिया था। दिव्या ने अपने जन्मदिन पर सगाई की जिससे उनके फैंस काफी खुश हो गए। वहीं अब इस बीच टीवी की गलियों से फिर ऐसी शानदार खबर सुनने में आई हैं जहां साथ निभाना साथियां सीरियल की गोपी बहू की शादी की खबर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। अब आप ये सुन कर थोड़ा हैरान होंगे लेकिन यह हम नहीं बल्कि गोपी बहू की इंस्टाग्राम स्टोरी कह रही है जो उन्होंने खुद शेयर की हैं। आइए बताते हैं पूरा मामला-
View this post on Instagram
क्या देवोलीना भट्टाचार्जी करने जा रही शादी
दरअसल, एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी हर घर में गोपी बहू के नाम से फेमस हैं, यह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं जिसमें वह हल्दी लगाए हुए ब्राइडल के रूप में दिखाई दे रही हैं जिससे हर कोई उनकी हल्दी होने की बात कह रहा है सबको लग रहा हैं एक्ट्रेस शादी करने जा रही है। हालांकि, एक्ट्रेस की तरफ से इस बात पर अभी कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई हैं। देवोलीना की इस तस्वीर में उनके साथ उनके को- स्टार विशाल सिंह के साथ हैं इसमें विशाल उनके हल्दी लगाते दिख रहे हैं।
Best Friends Forever forever means Forever & ever Evil Eyes Off ?❤️❤️@Devoleena_23 @Vishal_singh786 #DevoleenaBhattacharjee #DevoleenaKiShaadi pic.twitter.com/iQI5qtH3bx
— ??? ???????? ? THAM LENA OUT NOW ?? (@devoleena_my) December 13, 2022
मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर की तस्वीर
वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो उन्होंने येलो कलर का प्यारा सा शूट पहना हैं जिसमें देवोलीना काफी सुंदर दिखीं। वहीं विशाल की बात करें तो उन्होंने व्हाइट और येलो कलर का कुर्ता पहना हुआ हैं। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता हैं कि दोनों एक दूसरे को हग किया हुए हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस के आस-पास कुछ गिफ्ट्स हैं और देवोलीना इस दौरान काफी खुश नजर आईं। हालांकि, गोपी बहू ने इस बात के बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं की हैं लेकिन देवोलीना की मेकअप आर्टिस्ट ने देवोलीना की यह फोटो शेयर कर ब्राइड लिखा। अब इस बात में कितनी सच्चाई हैं ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा कि गोपी बहू सच में शादी करने वाली हैं या नहीं।