newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोरी मेम हुई निरहुआ के प्यार में पागल, कैसे बचाएगी आम्रपाली दुबे?

Nirahua Hindustani 4 song: बात फिल्म की करें तो फिल्म का टीवी प्रीमियर हो चुका है लेकिन फिल्म अभी तक यूट्यूब पर रिलीज नहीं हुई है लेकिन फैंस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” आम्रपाली दुबे, क्रिस्टीना प्रावदा, अमित शुक्ला, अयाज़ खान, किरण यादव, सारा लॉकेट, बिजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, पारुल प्रिया जैसे स्टार्स दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे और एक्टर निरहुआ का कोई जवाब नहीं है। वो जिस भी काम में हाथ डालते हैं और वो सोना बनकर ही निकलता है। दोनों की जोड़ी लाजवाब है और स्क्रीन पर दोनों को साथ देखकर फैंस भी सीटियां बजाने से नहीं चूकते हैं। अब निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी-4 का गाना आई लव निरहुआ रिलीज हो चुका है। जिसमें आम्रपाली को छोड़ एक्टर गोरी मेम के साथ दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

निरहुआ हिंदुस्तानी-4 का गाना रिलीज

आज यूट्यूब पर निरहुआ हिंदुस्तानी-4 का गाना आई लव यू निरहुआ हिंदुस्तानी रिलीज हो चुका है। गाने को अभी तक 50 हजार व्यूज मिल चुके हैं। गाने में आम्रपाली को छोड़ एक्टर गोरी मेम के साथ दिख रहे हैं। गौरी मैम के साथ गाने में एक्टर रोमांस कर रहे हैं। गौरी भी निरहुआ के सपने संजो रही हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं लेकिन निरहुआ के मन में आम्रपाली के लिए प्यार है। गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- असल में मैं इस गाने के पूरे वीडियो का इंतजार कर रहा हूं जो फिल्म में था लेकिन यूट्यूब पर नहीं था। एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है निरहुआ भैया बहुत बढ़िया लगा आपका वीडियो गाना है आपको भगवान हमेशा खुश रखे।

हो चुका है फिल्म का टीवी प्रीमियर
बात फिल्म की करें तो फिल्म का टीवी प्रीमियर हो चुका है लेकिन फिल्म अभी तक यूट्यूब पर रिलीज नहीं हुई है लेकिन फैंस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” आम्रपाली दुबे, क्रिस्टीना प्रावदा, अमित शुक्ला, अयाज़ खान, किरण यादव, सारा लॉकेट, बिजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, पारुल प्रिया जैसे स्टार्स दिख रहे हैं।