newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चुगलखोर रानी चटर्जी कर रही साजन के लिए श्रृंगार, मोटी-मोटी आंखों से जीत लिया दिल

Rani Chatterjee latest reel: काम की बात करें तो रानी चुगलखोरी बहुरिया की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा अम्मा, मायके की टिकट कटा दी पिया और सास बहू चली स्वर्गलोक पाइपलाइन में है। इन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक ट्रेलर सामने नहीं आया है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस बैक टू बैक फिल्में कर  रही हैं। अभी उन्होंने हाल ही में अम्मा फिल्म की शूटिंग पूरी की है और अपनी अपकमिंग चुगलखोर बहुरिया की भी शूटिंग शुरू कर दी है। रानी की झोली में फिलहाल बहुत सारी फिल्में हैं, जो रिलीज के लिए तैयार हैं लेकिन काम भले ही कितना ही क्यों न हो लेकिन रानी मस्ती का मौका नहीं छोड़ती हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने अब क्या पोस्ट किया है।

चुगलखोर बहुरिया के सेट पर रानी की मस्ती

रानी ने हमेशा की तरफ अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और चुगलखोर बहुरिया के सेट से वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने को-स्टार के साथ दिख रही हैं और गा रही है- घूंघट की आड़ से दिलबर का दीदार अधूरा रहता है…इस दौरान रानी अपनी मोटी-मोटी आंखों से एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं। रानी के एक्सप्रेशन काफी फनी हैं। इतना ही नहीं रानी के को-स्टार को ये बात पता ही नहीं है कि वो रील बना रही हैं। वाकई वीडियो बहुत ही प्यारा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा।


कई फिल्में पाइपलाइन में

काम की बात करें तो रानी चुगलखोरी बहुरिया की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा अम्मा, मायके की टिकट कटा दी पिया और सास बहू चली स्वर्गलोक पाइपलाइन में है। इन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक ट्रेलर सामने नहीं आया है। जबकि एक्ट्रेस की फिल्म संतोषी मां और प्रिया ब्यूटी पार्लर का शानदार ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही हैं। जल्द ही फिल्मों की रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी। फैंस सभी फिल्मों के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।