newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

GQ Award 2023: GQ बेस्ट ड्रेस अवार्ड में लगा सितारों का तांता, तमन्ना-विजय का दिखा आशिकाना तो मौनी ने चुरा ली लाइमलाइट

GQ Award 2023: इस फंक्शन में मौनी रॉय , शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और ईशान खट्टर जैसे कई स्टार्स पहुंचे। इन सब ने एक से बढ़ कर एक स्टाइलिश लुक अपनाया था। सितारों से सजी इस चमकीली शाम की फ़ोटोज और वीडियोज़ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

नई दिल्ली। मायानगरी मुंबई में बीती रात GQ बेस्ट ड्रेस अवार्ड का आयोजन किया गया। इस समारोह में बी-टाउन के नये लवी-डवी कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा से लेकर न्यूली इंगेज्ड कपल अरमान मलिक और उनकी लेडी लव आशना तक नज़र आए। इसके अलावा इस फंक्शन में मौनी रॉय , शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और ईशान खट्टर जैसे कई स्टार्स पहुंचे। इन सब ने एक से बढ़ कर एक स्टाइलिश लुक अपनाया था। सितारों से सजी इस चमकीली शाम की फ़ोटोज और वीडियोज़ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आइए दिखाते हैं GQ अवार्ड में शिरकत करने वाली स्टार्स की कुछ झलकियां…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बॉलीवुड के न्यूली कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने इस अवार्ड फंक्शन में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में शिरकत की। यहां तमन्ना जहां ब्लू कलर की बॉडी फिट बैकलेस गाउन में सुपरहॉट लग रहीं थी। तो वहीं विजय भी एकदम डैशिंग नज़र आ रहे थे। विजय और तमन्ना ने हाथों में हाथ डाले जमकर पोज दिए। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें टीज भी किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

GQ बेस्ट ड्रेस अवार्ड 2023 में पालक तिवारी ने भी एंट्री की। ब्लैक ऑफ़ शोल्डर ड्रेस में पलक हमेशा की तरह फ़्लॉलेस लगीं। इस दौरान पलक बी ईशान खट्टर के साथ पोज भी दिये। ईशान सिल्वर कॉर्ट एंड पैंट में हैंडसम लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इस फंक्शन में मौनी रॉय ने अपने ग्लैमर से सारी लाइमलाइट लूट ली। एक्ट्रेस यहां पर शिमरी गाउन पहन कर पहुंची थी। जिसमें मौनी किसी डीवा से कम नहीं लग रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

न्यूली इंगेज्ड कपल अरमान मलिक और आशना श्रॉफ़ भी इस अवार्ड नाईट में शामिल हुए।दोनों ने ट्विनिंग करते हुए आउटफ़िट कैरी किए, जिसमें वो बेहद प्यारे लग रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कैटरीना कैफ़ की बहन इशाबेल भी यहां पहुंची। इशाबेल शोर्ट शिमरी फ़र ड्रेस में काफ़ी गॉर्जियस दिखाई दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जवान गर्ल सान्या मलोहत्रा भी इस फंक्शन में शिरकत की। ब्लैक शॉर्ट ऑफ शोल्डर ड्रेस में सान्या ढाती नज़र आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इसके अलावा इस GQ नाईट में अवनीत कौर , MC स्टेन, श्रुति हासन और सैयामी खेर ने भी स्टाइलिश एंट्री मारी।