newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Grammy Awards: ‘लीव द डोर ओपन’ ने जीता रिकॉर्ड ऑफ द ईयर का ग्रैमी अवॉर्ड, ए. आर. रहमान भी बने कार्यक्रम का हिस्सा

Grammy Awards: म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड 2022 (Grammy Awards 2022) अमेरिका के लास वेगास (Las Vegas) के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में आयोजित किया गया। 64वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स (64th Annual Grammy Awards) के लिए दुनियाभर के दिग्गज संगीतकार, गायक, कंपोजर समेत म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को ग्रैमी दिया जा रहा है।

नई दिल्ली। म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड 2022 (Grammy Awards 2022) अमेरिका के लास वेगास (Las Vegas) के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में आयोजित किया गया। 64वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स (64th Annual Grammy Awards) के लिए दुनियाभर के दिग्गज संगीतकार, गायक, कंपोजर समेत म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को ग्रैमी दिया जा रहा है। बता दें कि पहले ये अवार्ड सेरेमनी 31 जनवरी को आयोजित होने वाली थी लेकिन, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते समारोह को टाल दिया गया था।

इस स्पेशल अवॉर्ड के लिए कई बड़े कलाकार नॉमिनेट हुए थे। ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक ने ‘Leave the Door Open’ गाने के लिए सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है। सिल्क सॉनिक के नाम से बुलाए जाने वाले ब्रूनो और एंडरसन ने इस गाने को कंपोज किया है।

अमेरिका की सिंगर और कंपोजर ओलिविया रोद्रिगो (Olivia Rodrigo) को ड्राइवर्स लाइसेंस के लिए बेस्ट पॉप सोलो न्यू आर्टिस्ट का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। ओलिविया को मिला यह पहला ग्रैमी अवॉर्ड पिछले विजेताओं दुआ लीपा और मेगन थे स्टैलियन द्वारा दिया गया है।


अमेरिका के सिंगर और कंपोजर क्रिस स्टेपलटन के एलबम ‘स्टार्टिंग ओवर’ ने बेस्ट कंट्री एल्बम ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।



<div class=

क्रिस स्टेपलटन

” width=”657″ height=”438″ />

‘फेमिली टाइस’ के लिए बेबी केम और केंड्रिक लैमर को बेस्ट Rap परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है।



<div class=

बेबी केम

” width=”648″ height=”648″ />

समारोह में गायिका ओलिविया रोड्रिगो ने अपने हिट गाने रेड लाइट पर शानदार परफॉर्मेंस दी।

कान्ये वेस्ट को द वीकेंड के लिए बेस्ट रैप सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है।