
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का ये हफ्ता काफी फ्लैट रहा है। सीरियल में रोहित और रूही के सेपरेशन वाला ट्रैक दिखाया जा रहा था लेकिन दर्शकों को ये ट्रैक कुछ खास पसंद नहीं आया। ऐसे में अब एक बार फिर से सीरियल का सारा फोकस जनता की फेवरेट ऑनस्क्रीन जोड़ी अभिरा और अरमान पर शिफ्ट कर दिया गया है। शो के आज के एपिसोड में भी आपको #abhiman के क्यूट मोमेंट्स देखने को मिलेंगे तो वहीं पोद्दार परिवार के मर्दों को आज आप लहंगे और चोली पहने भी देखने वाले हैं। तो चलिए बिना किसी देर के आपको बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल।
View this post on Instagram
अभीरा के लिए पिघल रहा दादीसा का मन:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड की शुरुआत दादीसा की सहेली आराधना के घर से होती है जहां पोद्दार परिवार की सब औरतें मंगला गौरी मनाने पहुंची हैं। यहां अभीरा हर रश्म और गेम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और जीत भी जाती है। एक गेम में तो अभीरा दादीसा तक को हरा देती है। दरअसल, इस खेल में महिलाओं को अपने एक हाथ में घर-गृहस्थी का सामान और दूसरे हाथ में फाइल्स रखकर एक टांग पर चलकर जाना होता है और जो औरत बैलेंस बना कर बिना कुछ गिराए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी वो जीतेगी और इसका ये मतलब होगा कि वो औरत परफेक्ट है। वो घर-परिवार में बैलेंस बनाकर रख सकती है।
View this post on Instagram
अब इस गेम में सभी हिस्सा लेते हैं। दादीसा और अभीरा में क्लोज मुकाबला होता है लेकिन दादीसा का बैलेंस बिगड़ जाता है जबकि अभीरा ये टास्क जीत जाती है। दादीसा की सहेली भी अभीरा की खूब तारीफें करती है। इतना ही नहीं विद्या और माधव भी दादीसा को अरमान और अभीरा की शादी को मंजूरी देने के लिए समझाते हैं। वो दोनों दादीसा को कहते हैं कि अभिरा चाहे तो अरमान को परिवार से दूर ले जाकर शादी कर सकती है पर उसने ऐसा नहीं किया है। अब दादीसा को भी परिवार के लिए अभीरा के द्वारा किये अच्छे काम याद आ रहे हैं और उन्हें भी लगने लगा है कि ये शादी करा देनी चाहिए। हालांकि दादीसा ने अभी तक अपना फैसला नहीं बताया है।
पोद्दार परिवार के मर्दों ने पहना लहंगा:
मंगला गौरी की पूजा में सिर्फ महिलाएं शामिल हो सकती हैं इसीलिए पोद्दार परिवार के सभी मर्द यहां लहंगा और चोली पहनकर घूंघट लिए अपनी -अपनी पत्नियों को देखने पहुंच गए हैं। लेकिन अभीरा अरमान को पहचान लेती है और इस तरह सारे मर्दों की पोल खुल जाती है। लेकिन इसके बाद ये सभी एक साथ मिलकर इस त्यौहार को मनाते हैं। आज के एपिसोड में आपको अरमान और अभीरा का रोमांटिक डांस भी देखने को मिलने वाला है।