
नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में पहले ही अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत चुके हैं। अब एक्टर हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। एक्टर ने एक हॉलीवुड फिल्म भी साइन की है। खास बात ये है कि एक्टर उस फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं। इसी बीच एक्टर के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आए हैं। जिसे सुनकर फैंस का दिल बल्ले-बल्ले करने लगेगा। दरअसल एक्टर को कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्सिलेंस इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अभी तक ये अवॉर्ड किसी भी भारतीय एक्टर या एक्ट्रेस को नहीं मिला है। नवाज पहले बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है।
नवाज को मिला बड़ा अवार्ड
नवाज को एक्सीलेंस इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ये खबर एक्टर के फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। एक्टर को ये अवॉर्ड सिनेमा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया है। खास बात ये रही कि नवाज को ये पुरस्कार अमेरिकन ऐक्टर और प्रड्यूसर विंसेंट डे पॉल ने दिया जो खुद 2 बार एमी अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसे पहले नवाज को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं। इसके अलावा नवाज अवॉर्ड रिसीव करने वाले डेलिगेट्स का भी हिस्सा रह चुके हैं।
कड़ी मेहनत के बाद मिली पहचान
गौरतलब है कि नवाज को बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने आप को साबित करने के लिए काफी मेहनत की है। कई फिल्मों में तो एक्टर ने इतने छोटे रोल किए है कि किसी ने उन्हें नोटिस तक नहीं किया। एक्टर को असल पहचान गैंग्स और वासेपुर से मिली थी जिसमें उन्होंने फैजल का रोल प्ले किया है। उनका डायलॉग सबका बदला लेगा तेरा फैजल…काफी पॉपुलर हुआ था। इन फिल्मों के बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज बॉलीवुड से शुरू हुआ उनका सफर हॉलीवुड तक पहुंच गया।