नई दिल्ली। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर गदर-2 की रिलीज की तारीफ में काफी समय है लेकिन अभी से फिल्म का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर कल से ही गदर-2 ट्रेंड कर रही हैं क्योंकि आज अमीषा पटेल का जन्मदिन है और आज ही गदर-2 का टीजर भी रिलीज होने वाला है। टीजर की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई है। फैंस बेसब्री से सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं। फैंस जानने चाहते हैं कि फिल्म के दूसरे हिस्से में क्या खास होने वाला है।
आज रिलीज होगा टीजर
तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। तरण ने ट्वीट कर लिखा- ” ‘गदर’ के साथ ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज किया जाएगा, जो कि लाहौर में कहानी को दिखाएगा। Zee Studios और फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा 9 जून 2023 को गदर के प्रीमियर के दौरान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर-2 का टीजर जारी करेंगे। गदर 2 पहले भाग के समाप्त होने के 17 साल बाद सेट किया गया है… इस बार, नाटकीय घटनाक्रम 1971 में लाहौर में होता है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि आज सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर गदर के पहले भाग को भी रिलीज किया है। मेकर्स चाहते हैं कि दर्शकों को गदर का दूसरा भाग दिखाने से पहले गदर के पहले हिस्से से जुड़ी यादों को ताजा किया जाए।
Xclusiv… ‘GADAR 2’ TEASER WITH ‘GADAR’… STORY SET IN LAHORE… #ZeeStudios and director #AnilSharma will unveil the teaser of their much-awaited film #Gadar2 during the premiere of #Gadar [first part] on 9 June 2023.
Here’s some #Xclusiv info on the film… #Gadar2 is set 17… pic.twitter.com/fThgzbBMSV
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2023
गदर- एक प्रेम कथा’ हुई रिलीज
गौरतलब है कि कुछ चुनिंदा शहरों में ही गदर- एक प्रेम कथा’ को रिलीज किया गया है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, जयपुर जैसे शहर शामिल हैं। बात अगर गदर-2 की करें तो फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी। इसके अलावा मनीष वाधवा, सिमरत कौर और लव सिन्हा को भी देखा जाएगा।