newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gulshan Kumar: गुलशन कुमार की बर्थ एनिवर्सरी आज, अंडरवर्ल्ड की लगातार धमकी से भी नहीं डरे थे गायक, फिर गोलियों से कर दी गई थी हत्या

Gulshan Kumar: गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1951 को नई दिल्ली में हुआ था। गुलशन कुमार का एक बड़ा नाम था। इनके नाम से वैष्णो देवी में भंडारे चलते थे लेकिन किसको पता था कि हमेशा मुस्कुराने वाले गुलशन कुमार की लाइफ का अंत इतना भयानक होगा। नब्बे के दशक में दाऊद इब्राहिम और उसके राइट हेंड कहे जाने वाले अबू सलेम का मुम्बई में दबदबा था।

नई दिल्ली। कैसेट की समय में छाने वाले गुलशन कुमार को तो सब जानते ही होंगे। गुलशन कुमार ने अपने दौरान एक से बढ़कर एक गाने गाए है। इनकी मधुर आवाज का हर कोई दीवाना है। उस दौर में गुलशन कुमार का क्रेज देखने को मिलता था लोग इनकी आवाज के मुरीद थे। अभी भी उनकी आवाज को लोग सुनकर मदहोश हो जाते है। गुलशन कुमार दुआ, एक भारतीय व्यवसायी, फिल्म और संगीत निर्माता थे, जो बॉलीवुड उद्योग में सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड संगीत लेबल के संस्थापक थे। उन्होंने 1980 के दशक में टी-सीरीज़ की स्थापना की और 1990 के दशक में इसे एक प्रमुख रिकॉर्ड लेबल के रूप में स्थापित किया। गुलशन कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है तो चलिए जानते है इनकी बर्थ एनिवर्सरी पर इनके बारे में-

गुलशन कुमार को किसने मारा

गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1951 को नई दिल्ली में हुआ था। गुलशन कुमार का एक बड़ा नाम था। इनके नाम से वैष्णो देवी में भंडारे चलते थे लेकिन किसको पता था कि हमेशा मुस्कुराने वाले गुलशन कुमार की लाइफ का अंत इतना भयानक होगा। नब्बे के दशक में दाऊद इब्राहिम और उसके राइट हेंड कहे जाने वाले अबू सलेम का मुम्बई में दबदबा था। गुलशन कुमार ने उस दौरान अपने गाने और भजन से इतना नाम और पैसा कमाया कि उनकी ये सफलता किसी के आंख में खटकने लगी थी। दाऊद के कहने पर अबू सलेम ने गुलशन कुमार के ऊपर गोलियों की बरसात कर दी थी।

क्यों सिंगर पर चलाई थी गोली

गुलशन कुमार से दाउद ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी और गुलशन कुमार को अंडरवर्ल्ड डॉन की यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने दाउद को साफ मना कर दिया। कई बार दाऊद के कॉल के बाद भी गुलशन कुमार नहीं डरे उन्होंने कहा कि इतने पैसों में मैं तो वैष्णो देवी में भंडारा करवा दूंगा बस यही बात डॉन को खटकी और उसने साल 1997 को गुलशन कुमार की मार के हत्या कर दी थी।