
नई दिल्ली। बॉलीवुड हो या फिर भोजपुरी इंडस्ट्री यहां रीमेक फिल्मों के बनाने का रिवाज कई सालों से चलता आ रहा है और ऐसा हमने कई फिल्मों और गानों को बनते हुए देखा भी है। भोजपुरी इंटस्ट्री में जिस तरह से बॉलीवुड के फिल्मों का रीमेक बनाया जाता है, उसी प्रकार यहां गानों के रीमेक का भी प्रचलन है। दरअसल हाल ही में भोजपुरी के स्टार गायक गुंजन सिंह ने अपना एक धमाकेदार गाना रिलीज कर बाजार में तहलका मचा दिया है। बता दें गुंजन सिंह का ये नया गाना ‘नजर लग जाएगी’ साल1998 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘मेजर साहब’ के गाने ‘अकेली न बाजार जाया करो’ का ही भोजपुरी रीमेक है। ये गाना अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे पर फिल्माया गया था।
गुंजन सिंह के साथ इस गाने में अपना जलवा बिखेरते हुए ज्योति ठाकुर दिख रही हैं। ज्योति ठाकुर कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं और इनकी कमर की लचक और कातिलाना अंदाज तो देखने लायक है। वहीं इस गाने में गुंजन सिंह और ज्योति ठाकुर की केमिस्ट्री को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि गाने को रिलीज हुए मात्र कुछ घंटे ही हुए हैं और 17 लाख से ज्यादा लोग इसको देख चुके हैं।
इस गाने को टी-सीरीज के बैनर तले ही बनाया है। जिसको ‘टी सीरीज हमार भोजपुरी’ चैनल पर रिलीज किया गया है। ‘नजर लग जाएगी’ गाने को आप हिंदी और भोजपुरी का मिश्रण भी कह सकते हैं। क्योंकि इस गाने में भोजपुरी के साथ साथ हिंदी के भी बोल हैं। वहीं इस गाने को खुद गुंजन सिंह ने गाया है और इनका साथ दिया है भोजपुरी की फेमस फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने। ‘नजर लग जाएगी’ गाने के लिरिक्स गौतम राय उर्फ काला नाग ने लिखा है। जैसा इनका अतरंगी नाम है वैसे ही अतरंगी इनके गाने के बोल होते हैं।
वहीं इस भोजपुरी गाने के रीमेक के ओरिजिनल सॉन्ग की बात करें तो, ‘अकेली न बाजार जाया करो’ को अपनी लाजवाब आवाज से बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण ने नवाजा था और ओरिजिनल सॉन्ग के लिरिक्स आनंद राज आनंद ने लिखे थे।