नई दिल्ली। भारतीय अभिनेता गुरमीत चौधरी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने टीवी सिनेमा से लेकर फिल्मों तक अपनी एक्टिंग की एक छाप छोड़ी है। गुरमीत चौधरी आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। अभिनेता का जन्म 22 फरवरी 1984 को बिहार के भागलपुर जिले में हुआ था। एक्टर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे है। गुरमीत के पिता का नाम सीताराम चौधरी और माता का नाम अनमोल चौधरी है। एक्टर टीवी से हर घर-घर पर छाए हुए है। अभिनेता की एक्टिंग से काफी निखर गए आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बात-
भगवान राम बन लोगों के दिल में बनाई जगह
गुरमीत चौधरी को भले ही आज हर कोई जानता है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्टर को अपना गुजारा करने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था। जब भागपुर जैसे छोटे गांव से आकर मुम्बई जैसे शहर में काम की तलाश में गुरमीत को काफी संघर्ष करना पड़ा। इन्होंने सीरियल रामायण से शुरुआत की थी इस सीरियल में इनकी मासूमियत को देख हर कोई इनका फैन हो गया था। इन्होनें भगवान राम का किरदार निभाया और इस किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि लोग इन्हें भगवान राम ही मानने लगे। इस सीरियल ने ही इनके करियर की बुलंदियों को ऊचाईयों तक पहुंचाया है।
गुरमीत की पर्सनल लाइफ
इस सीरियल ने इनके करियर की गाड़ी को तो आगे बढ़ाया ही साथ ही इनके निजी जीवन को भी एक आयाम दिया। एक्टर इस सीरियल में ही देबीना बनर्जी से मिले। इस सीरियल में देबीना माता सीता का रोल अदा कर रही थी, इस सीरियल से गुरमीत और देबीना को एक अलग पहचान मिली। दोनों ने एक दूसरे को यहां से डेट करना शुरु किया उसके बाद साल 2011 में दोनों कपल ने शादी कर ली। आज कपल दो बच्चों के माता-पिता है। एक्टर इसके बाद महेश भट्ट की फिल्म खामोशियां में दिखाई दिए। हालांकि, इस फिल्म ने कुछ नाम नहीं कमाया लेकिन गुरमीत की एक्टिंग ने लोगों के दिलों को छुआ।