मनोरंजन
Haarsh Limbachiyaa: भारती सिंह की मोटी सैलरी पर हर्ष लिंबाचिया का बड़ा बयान, कहा- ‘वो घर में ज्यादा पैसा लाती है तो…’
Haarsh Limbachiyaa: हाल ही में हर्ष लिंबाचिया से पत्नी की कमाई को लेकर एक सवाल किया गया था। जिस पर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्या कहा है हर्ष लिंबाचिया ने…
नई दिल्ली। भारती सिंह (Bharti Singh) को कॉमेडी क्वीन कहा जाता है। अपनी मजेदार कॉमिक टाइम और एक्टिंग की बदौलत आज वो भारत के अलावा विदेशों में भी पहचान बना चुकी हैं। टीवी के कई शो में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाली भारती सिंह फिल्मी दुनिया का भी जाना-पहचाना नाम हैं। कॉमेडियन होने के साथ ही भारती सिंह एक बच्चे की मां और एक पत्नी भी हैं। भारती की तरह ही उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) भी कॉमेडी से जुड़े हुए हैं। हर्ष कई शो में होस्ट के तौर पर नजर आते रहते हैं।
हालांकि बात कमाई की कि जाए तो हर्ष अपनी पत्नी भारती सिंह से काफी पीछे हैं। सभी जानते हैं कि भारती सिंह कॉमेडी जगत का मशहूर नाम हैं ऐसे में उनकी कमाई भी काफी मोटी तगड़ी है। हाल ही में हर्ष लिंबाचिया से पत्नी की कमाई को लेकर एक सवाल किया गया था। जिस पर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्या कहा है हर्ष लिंबाचिया ने…
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो हाल ही में कॉमेडियन और राइटर हर्ष लिंबाचिया से जब पत्नी भारती सिंह के घर में ज्यादा पैसा लाने को लेकर सवाल किया गया तो इसपर उन्होंने कहा, ‘इसमें दिक्कत क्या है कि मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा पैसा कमा कर घर लाती है तो’। हर्ष लिंबाचिया ने कहा कि मैं काफी लकी फिल करता हूं, मेरी पत्नी अपनी लाइफ में अच्छा काम कर रहे है।
आगे हर्ष लिंबाचिया ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे उन लोगों पर हंसी आती है जिन लोगों को मेरी और मेरी पत्नी की कमाई से दिक्कत है। उन लोगों की सोच ही वहां तक है। मैं और मेरी पत्नी साथ में खुशी भरी जिंदगी को बिताते हैं’। इस दौरान हर्ष ने बेटे गोले को लेकर भी ढेर सारी बातें कहीं कि बेटे के जन्म के बाद हम दोनों में ही काफी बदलाव आए हैं। मैं काफी सारी प्लानिंग करने लगा हूं। बेटे के जन्म के बाद मेरे लेखन में भी काफी बदलाव आ गया है। देखा जाए तो हर्ष लिंबाचिया ने साफ बता दिया है कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में क्या सोचता है। वो अपनी जिंदगी में खुश हैं और खुशी से रहेंगे…