newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Blue Tick Gone: ‘हाथ तो जोड़ लिये रहे हम..’, Twitter से हटा ब्लू टिक हटने पर बिग बी हुए परेशान

Twitter Blue Tick Gone: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, विराट कोहली समेत कईयों के नाम मौजूद है। इसी बीच ट्विटर से ब्लू टिक हटने के बाद अमिताभ बच्चन का पहला रिएक्शन सामने आया है।  ब्लू टिक हटने पर बिग बी काफी परेशान नजर आए है। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया है कि उन्होंने ब्लू सर्विस के लिए पेमेंट भी कर दिया है।

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 20 अप्रैल को अचानक लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाकर सबको झटका दिया है। ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने बीते दिनों साफ कर दिया था कि जो लोग ट्विटर ब्लू टिक लेने चाहते है उन्हें भुगतान करना होगा। यानि की जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए पैसा दिया होगा अब से सिर्फ उन्हें ब्लू टिक की सर्विस मिल पाएगी। आपको बता दें कि कई भारतीय सेलेब्स के लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाए गए हैं। जिसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, समेत कईयों के नाम मौजूद हैं। इसी बीच ट्विटर से ब्लू टिक हटने के बाद अमिताभ बच्चन का पहला रिएक्शन सामने आया है।  ब्लू टिक हटने पर बिग बी काफी परेशान नजर आए है। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया है कि उन्होंने ब्लू सर्विस के लिए पेमेंट भी कर दिया है।

बिग का रिएक्शन-

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, ”ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं, Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा ?जोड़े पड़ी का ??

लोगों ने लिए जमकर मजे-

वहीं अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोगों ने खूब कमेंट किए है। सोशल मीडिया यूजर्स ने बिग पर जमकर चुटकियां भी ली है और मजेदार कमेंट भी कर रहे है। हालांकि ब्लू टिक हटने से केवल अमिताभ ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स परेशान दिखाई दे रहे है। मनीष मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा, लागत तो इहे बाय हमउके चाहत हईन..मस्क साहेब .. होई जाई .. चिंता नइखे .. बच्चन साहेब..।

एक अन्य यूजर ने बिग बी के ट्वीट पर मजे लेते हुए लिखा, अब आपको edit button भी मिल जाएगा बच्चन सर!

अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा, ”Sir आप जैसे महान कलाकारों की वजह से ये twitter बड़ा हुआ है। आपको इसके आगे हाथ जोड़ने की कोई ज़रूरत नहीं। २००९ याद कीजिए कुछ नहीं था ये ट्विटर।”