newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Ustad Rashid Khan: बचपन में नहीं था गाने से लगाव फिर संगीत की दुनिया के बन गए सरताज… ऐसे मिला था ‘आओगे जब तुम साजना’ गाने का मौका

Who Is Ustad Rashid Khan In Hindi: उस्ताद राशिद खान ने मंगलवार को कोलकाता के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांसें ली। वे प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। दिसंबर से ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी, 23 दिसंबर को खबर आई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिछले कुछ दिनों से वो ICU में एडमिट थे और वेंटिलेटर पर थे।

नई दिल्ली। शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान अब नहीं रहे। उन्होंने 55 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने से बॉलीवुड और संगीत जगत स्तब्ध है। उस्ताद राशिद खान ने मंगलवार को कोलकाता के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांसें ली। वे प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। दिसंबर से ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी, 23 दिसंबर को खबर आई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिछले कुछ दिनों से वो ICU में एडमिट थे और वेंटिलेटर पर थे। शुरुआत में उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चला, लेकिन बाद में वे कोलकाता लौट आए थे।

शाहिद-करीना की फिल्म में गाकर हुए थे घर-घर में मशहूर

उस्ताद राशिद खान के शास्त्रीय संगीत की चर्चा देश से लेकर विदेशों तक में थी लेकिन शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म ”जब वी मेट” का फेमस ट्रैक ”आओगे जब तुम साजना” गाकर उन्हें जो पॉपुलैरिटी हासिल हुई वो किसी जादू से कम नहीं था। इस गाने ने उस्ताद राशिद खान को घर-घर में मशहूर कर दिया। इसके बाद शाहरुख ख़ान की ‘माई नेम इज खान’, ‘राज 3’, ‘मंटो’ और ‘शादी में ज़रूर आना’ जैसी फिल्मों को उन्होंने अपनी आवाज़ से सजाया था।

”आओगे जब तुम साजना” को लिखने वाले फैज अनवर बताते हैं कि इम्तियाज अली की फ़िल्म ‘जब वी मेट’ का म्यूजिक प्रीतम ने दिया था लेकिन ‘आओगे जब तुम’ गाने के संगीतकार संदेश शांडिल्य थे। फैज बताते हैं कि- ”जब इम्तियाज अली ने इस गाने को गाने के लिए उस्ताद राशिद खान का चुना था और जब ये गाना बन रहा था तब बहुत शानदार लग रहा था। लगा था कि लोग इसको पसंद करेंगे लेकिन ये इतना बड़ा हिट होगा इसकी उम्मीद न मुझे थी और न ही राशिद खान साहब को थी।” यहां बताते चलें कि उस्ताद राशिद खान साहब ने फिल्मों में बहुत कम गाने गाये हैं, पर जो भी गाया है उसे सुनने वाले की रूह तक पहुंचाया है।

ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान से मिली ट्रेनिंग

उस्ताद राशिद खान का जन्म 1 जुलाई 1968 को उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित सहसवान में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती तालीम अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन खान से ली। हालांकि बचपन में राशिद खान साहब को गायकी से कुछ खास लगाव नहीं था लेकिन उनके मामा गुलाम मुस्तफा खान ने उनके हुनर को पहचानते हुए उन्हें ट्रेनिंग देकर निखारा। राशिद खान ने महज 11 साल की उम्र में अपनी पहली मंच प्रस्तुति दी थी। वो रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे। बता दें कि उस्ताद राशिद खान को साल 2006 भारत सरकार ने पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा गया था। साल 2012 में उन्हें बंगा भूषण से सम्मानित किया गया और साल 2010 में राशिद खान को (GIMA) ग्लोबल इंडियन म्यूजिकल एकेडमी अवॉर्ड भी मिला था।