newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: कलयुग में आदिपुरुष को देखने के लिए अवतरित हुए हनुमान! वीडियो देख नहीं हो रहा लोगों को यकीन

Adipurush: एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दिखा- रुपहले पर्दे पर भक्ति की शक्ति का साक्षी! सिनेमाघरों में #आदिपुरुष की भव्य रिलीज पर हनुमानजी ने बरसाए आशीर्वाद!

नई दिल्ली। फैंस के लिए आखिरकार वो दिन आ ही गया है, जब बड़े पर्दे पर प्रभास और कृति की आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर देश के हर कोने में अलग बज बना हुआ है। सिनेमाघरों में राम और सीता को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है। इतना ही नहीं सिनेमाघरों में भगवान हनुमान के लिए एक सीट पर रिजर्व रखी गई है। लोगों का मानना है कि भगवान हनुमान कलयुग में भी भगवान राम को देखने के लिए जरूर आएंगे क्योंकि वो प्रभु राम के परम भक्त है। अब एक सिनेमाघर में ऐसा नजारा देखने को मिला है, जहां खुद साक्षात हनुमान फिल्म को देखने के लिए पहुंचे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

ADIPURUSH1

कलयुग में अवतरित हुए हनुमान!

सोशल मीडिया पर एक सिनेमाघर का वीडियो सामने आया है जिसमें आदिपुरुष फिल्म बड़े पर्दे पर चल रही है और वहां एक बंदर पूरे ध्यान से फिल्म देख रहा है। लोगों ने अपने फोन से बंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी है। लोगों का कहना है कि ये भगवान राम का ही आशीर्वाद है कि खुद भगवान हनुमान फिल्म देखने के लिए पहुंचे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रभु राम और हनुमान के नारे लग रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो को लेकर यूजर्स का क्या कहना है।


वायरल हो रहा वीडियो

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दिखा- रुपहले पर्दे पर भक्ति की शक्ति का साक्षी! सिनेमाघरों में #आदिपुरुष की भव्य रिलीज पर हनुमानजी ने बरसाए आशीर्वाद!। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हनुमान जी खुद आदिपुरुष देखने के लिए पहुंचे हैं।


एक अन्य यूजर ने लिखा- हनुमानजी तेलंगाना में फिल्म देख रहे हैं #अदिपुरुष। हनुमान जी के लिए एक सीट रखी गई है, अब देखो असली हनुमान जी फिल्म देखने आ गए हैं। सोशल मीडिया पर थिएटर में हनुमान जी की पूजा करती वीडियो भी सामने आ रही हैं।