newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hanuman OTT Release Date In Hindi: नई रिलीज डेट के साथ आ रही है “हनुमान”, Zee5 पर इस दिन होगी रिलीज

Hanuman OTT Release Date In Hindi: तेजा सज्‍जा की सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान” अब 16 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। ओटीटी पर भी फिल्म को हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जो लोग फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे।

नई दिल्ली। तेजा सज्‍जा की सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान” ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। पहले फिल्म  शुक्रवार, 8 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है लेकिन अब फिल्म नई डेट के साथ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म  Zee5 पर रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म को सिनेमाघरों में 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में कमाई के मामले में तबाही मचा दी थी, जो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज हो रही है।

कब हो रही है रिलीज

तेजा सज्‍जा की सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान” अब 16 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। ओटीटी पर भी फिल्म को हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जो लोग फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, वो अब हर भाषा में फिल्म का लुफ्त ओटीटी पर उठा सकते हैं। रिलीज के वक्त हिंदी बेल्ट में फिल्म में 52 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि कुल कमाई देश में 200 करोड़ की थी। जबकि  जबकि वर्ल्‍डवाइड 293 करोड़ कमाए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors Cineplex (@colorscineplex)


क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म एक काल्पनिक कहानी है, जिसमें एक गांव का जिक्र किया गया है। गांव का नाम अंजनाद्रि है। उस गांव में हनुमंथु रहता है, जिसे गांव के लोगों की जान बचानी है। हनुमंथु को नहीं पता है कि इसके पास भगवान हनुमान की शक्तियां हैं। वो उन शक्तियों का इस्तेमाल लोगों की जान बचाने के लिए करता है। हालांकि गांव के दुश्मन माइकल के आने के बाद हनुमंथु को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वो अपने गांव वालों की जान बचाने में कामयाब रहता है। बता दें कि फिल्म में अच्छे ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो रिलीज के वक्त फैंस को खूब पसंद आया था।