नई दिल्ली। अभिनेत्री तापसी पन्नू का आज अपना 34वां जन्मदिवस मना रही हैं। 1 अगस्त 1987 में जन्मी तापसी ने अपने अब तक की करियर में काफी नाम कमाया है। तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर काफी कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने करियर में तापसी ने अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर तक जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी उन्होंने बहुत नाम कमाया है।
बता दें कि अपनी फिल्मों के साथ-साथ तापसी अपने बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। कंगना और उनके बीच सोशल मीडिया पर भी लड़ाई देखने को मिलती है। उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी है
सिख परिवार से हैं तापसी
तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 में दिल्ली के एख सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता एक व्यवसायी हैं और मां ग्रहणी हैं। तापसी पन्नू ने आठ साल की उम्र में ही भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। करीब आठ साल तक तापसी ने डांस की ट्रेनिंग भी ली। तापसी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है। उनके घर में सब उन्हें प्यार से मैगी बुलाते हैं।
टैलेंट शो में दिया ऑडिशन
तापसी ने एक टैलेंट शो में भी ऑडिशन दिया था, जहां उन्होने अपने अभिनय की प्रतिभा को दिखाया। ‘गेट गॉर्जियस’ के लिए उन्होने ऑडिशन दिया था। इस ऑडिशन में तापसी का सेलेक्शन हो गया था। जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की तरफ अपना पहला कदम भी बढ़ाया। मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद तापसी ने खूब नाम कमाया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं।
तेलुगू में की पहली फिल्म
बॉलीवुड अभिनेत्री कही जाने वाली तापसी ने ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगू सिनेमा से की थी। यूं तो तापसी ने अपने करियर में कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया है। जहां भाषाएं भी अलग-अलग थी। तेलुगू में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद तापसी पन्नू ने साल 2013 में फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म के निर्देशक वरुण धवन के पिता निर्देशक डेविड धवन थे। हालांकि तापसी की पहली फिल्म बड़े परदे बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, लेकिन तापसी ने अपना संघर्ष जारी रखा।