newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर सपना ने अपनी मां के कहने पर पहनना शुरु किया था सूट, आज इनके लुक्स को देखकर हर कोई हो जाता है फिदा

Sapna Chaudhary: स्टेज शो में ये हसीना हमेशा सूट में ही दिखाई देती हैं और इसके पीछे का कारण है उनकी मां। जी हां उनकी मां के कहने पर ही सपना हमेशा स्टेज शो में सूट पहनकर ही डांस करती हैं

नई दिल्ली। सपना चौधरी ने हरियाणा को खास और एक अलग पहचान दी है। पिछले 14 सालों से वह लगातार काम कर रही हैं और आज आलम ये है कि हर हफ्ते सपना का नया सॉन्ग रिलीज हो जाता है और लगातार वह स्टेज शो के जरिए भी खूब गर्दा उड़ा रही हैं। उनकी सालों का परिश्रम अब रंग ला चुकी है। हरियाणवी डांसर म्यूजिक वीडियो से लेकर स्टेज शो तक में छाई रहती हैं। खास बात ये है कि भले ही वीडियो में सपना किसी भी अंदाज में दिखें लेकिन स्टेज शो में ये हसीना हमेशा सूट में ही दिखाई देती हैं और इसके पीछे का कारण है उनकी मां। जी हां उनकी मां के कहने पर ही सपना हमेशा स्टेज शो में सूट पहनकर ही डांस करती हैं।

सूट में ही क्यों परफॉर्म करती है सपना

यूं तो सपना काफी स्टाइलिश हैं और इसकी गवाही उनके खुद के इंस्टाग्राम पोस्ट को देख कर ही मिल जाता है। लेकिन स्टेज पर फरफॉर्म करने की बात हो तो सपना सूट में कहर ढाती दिखाई देती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दिए इंटरव्यू के दौरान सपना चौधरी ने बताया था कि ये कोई उनकी प्लानिंग या स्टाइल स्टेटमेंट नहीं था बल्कि उनकी मां ने उन्हें किसी भी बदसलूकी और अभद्रता से बचाने के लिए ऐसा करने को बोला था। लिहाजा तब सपना ने सूट में ही स्टेज पर डांस करना शुरू किया था और देखते ही देखते ये हरियाणा में कब फैशन स्टेटमेंट बनता चला गया। आज जितनी सुर्खियों में सपना के डांस की होती है उससे अधिक लोग उनके सूट डिजाइन के दीवाने हैं और अक्सर लड़कियां उनका स्टाइल कॉपी करती हुई नजर आती हैं। वहीं सपना ने भी ठान लिया है कि वह सूट में ही हमेशा डांस करेंगीं भले ही उनका स्टाइल किसी को भी पसंद आए या नहीं।

लहंगे और साड़ी में डांस करना था मुश्किल

वैसे तो सपना कुछ भी पहने लोगों को वह अच्छी ही लगती है। एक बार वह साड़ी और लहंगे में भी स्टेज पर थिरकती नजर आई थीं। तब उनके लुक्स की चर्चा तो हुई लेकिन सपना ने माना था कि लहंगे और साड़ी में परफॉर्म करना उन्हें थोड़ा मुश्किल लगा क्योंकि वह ठीक से लहंगे में डांस ही नहीं कर पाईं। लिहाजा तब से लेकर अब तक सपना को सूट में ही डांस करते हुए ही देखा गया है।