नई दिल्ली। बिग बॉस 17 का ये सीजन अब अपने फिनाले की ओर अग्रसर है। घर में फिलहाल अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, अरुण और आयशा खान बचे हैं। हालांकि खबरे हैं कि इस हफ्ते आयशा खान घर से बेघर हो जाएंगी। आयशा शो में मुनव्वर की वजह से आईं थीं। जैसा कि आप जानते हैं इस शो में अंकिता और विक्की की शादी और उनके आपसी कलेश के अलावा कोई चीज़ जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी तो मुनव्वर फारुखी की लव लाइफ ने बटोरी। मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाज़िला हो या मुनव्वर पर टू टाइमिंग (डबल डेट) करने का आरोप लगाने वाली आयशा खान, इनदोनों ही लड़कियों के बारे में बिग बॉस के घर में जमकर चर्चा की गई। आयशा ने तो बिग बॉस के घर में शिरकत भी की लेकिन अब फिनाले के करीब आते ही लगता है नाजिला मुनव्वर को सपोर्ट करने लगी हैं! और ऐसा हम नहीं खुद नाजिला कह रही हैं! आइये जानते हैं पूरा माजरा…
View this post on Instagram
दरअसल, बीती रात नाज़िला को स्पॉट किया गया। इस दौरान पैपराजी ने जब नाज़िला से पूछा कि बिग बॉस के घर में आपके नाम के काफी चर्चे हो रहे हैं। आप इसपर क्या कहेंगी? इस पर नाज़िला ने कहा कि वो पहले ही इस पूरे कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर पोस्ट कर चुकी हैं और अब इसको लेकर कुछ नहीं कहना चाहती। इसके बाद नाजिला से पूछा गया कि क्या आप मुनव्वर को सपोर्ट करती हैं? इसपर नाज़िला ने कोई जवाब नहीं दिया और मुस्कुराते हुए वहां से निकल गईं।
View this post on Instagram
हालांकि अब यूजर्स भी नाज़िला की इस वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ”फ्री का फेम मिल गया इस बंदी को, इसलिए इतनी खुश है” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”आयशा की तरह इसे भी मुफ्त का फेम मिल गया” एक दूसरे यूजर ने लिखा- ”ये सारा फेम सिर्फ मुनव्वर की वजह से मिला है” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”मुंह छुपाकर भाग रही थी पकड़ी गई” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”अगर बात नहीं करनी थी तो मीडिया के सामने खड़ा ही क्यों होना है, मीडिया में आना भी है लेकिन कुछ बात भी नहीं करनी… फेम गेम” और इसी तरह के कई कमेंट्स अन्य सोशल मीडिया यूजर भी करते नजर आ रहे हैं।