
नई दिल्ली। कभी भोजपुरी सिनेमा के स्टार रहे मनोज तिवारी को आज राजनीति के लिए जाना जाता है। एक्टर बीते काफी सालों से बीजेपी का हिस्सा है और लोकसभा के सदस्य भी हैं। भले ही उन्होंने अब भोजपुरी सिनेमा छोड़ दिया है लेकिन भोजपुरी उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब सोशल मीडिया पर उनके पुरानी और अतरंगी गाने तेजी से वायरल हो रहे हैं और यूजर्स मजे लेने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि अब कौन सा गाना वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
14 साल पुराना गाया हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर पहले से ही मनोज तिवारी का गाना रिंकिया के पापा काफी वायरल रहा है लेकिन अब उनका 14 साल पुराना गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स का कहना है कि इसलिए सीएनजी महंगी हो गई। गाने का नाम है पेट में सीएनजी इनके सीने में मोबाइल..। ये गाना मनोज तिवारी की एलबम बबुनी के लागल बा शहर के हवा का है। इस एल्बम में 7 सॉन्ग रिलीज किए गए थे लेकिन अब पेट में सीएनजी वाला गाना वायरल हो रहा है। गाने के लिरिक्स सुनकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे है।
यूजर्स ने लिए मजे
एक यूजर ने लिखा- गजब..गाना है यार दिल में छेद… हे भगवान न्यू बायोलॉजी सीख गई माई..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसी लिए सीएनजी के रेट बढ़ गए हैं। एक अन्य ने लिखा- तभी सोचे गैस का दम इतना क्यों बढ़ता जा रहा है..। एक अन्य ने लिखा-बचपन में पता ही नहीं था कि CNG क्या होता है आज पता चला… धन्यवाद। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।