HBD Kareena Kapoor: आधी रात को लोलो ने सेलिब्रेट किया बेबो का बर्थडे, दोनों बहनों के बीच दिखी बेहद खास बॉन्डिंग

HBD Kareena Kapoor: काम की बात करें तो करीना कपूर फिलहाल अपनी पहली ओटीटी फिल्म ‘जाने जान’ की रिलीज की तैयारी में हैं। आज एक्ट्रेस की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। देर शाम ही करीना ने फिल्म को लेकर एक पोस्ट लिखा था और फिल्म से जुड़े कुछ बीटीएस वीडियो शेयर किए थे।

Avatar Written by: September 21, 2023 8:58 am

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेबो और जाने जान आज 43 साल की हो गईं। हम करीना कपूर खान की बात कर रहे हैं, जो कुछ भी कहने से नहीं हिचकिचाती हैं। एक्ट्रेस बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना देखती थी और उस सपने को एक्ट्रेस ने बहुत मेहनत के साथ पूरा किया। दो बच्चों के बाद भी बेबो ने इंडस्ट्री में अपनी पक्की पकड़ बना रखी है। अब एक्ट्रेसेस ओटीटी पर भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। आज ही एक्ट्रेस की पहली ओटीटी फिल्म रिलीज होगी। इस बीच बेबो को लोलो ने बड़े ही खास अंदाज के साथ जन्मदिन विश किया।

kareena kapoor

आधी रात को सेलिब्रेट हुआ जन्मदिन

करिश्मा कपूर ने अपनी छोटी बहन करीना कपूर को आधी रात को जन्मदिन का सरप्राइज दिया है। जिसकी कुछ मस्ती भरी और क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं है। आधी रात को करीना और करिश्मा सड़क पर मस्ती कर रही है। फोटो में  करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों को देखा जा रहा है। पहली फोटो में करीना ने टेस्टी और खूबसूरत केक की फोटो शेयर की है, दूसरी फोटो में करीना केक काट रही हैं और उन्होंने पीले रंग का इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जबकि तीसरी फोटो में दोनों बहनें मिलकर पोज दे रही हैं। फोटोज  को देखकर साफ पता चल रहा है कि आधी रात को कितनी मस्ती हुई है।

आज रिलीज हो गई है करीना की पहली ओटीटी फिल्म

काम की बात करें तो करीना कपूर फिलहाल अपनी पहली ओटीटी फिल्म ‘जाने जान’ की रिलीज की तैयारी में हैं। आज एक्ट्रेस की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। देर शाम ही करीना ने फिल्म को लेकर एक पोस्ट लिखा था और फिल्म से जुड़े कुछ बीटीएस वीडियो शेयर किए। इसके अलावा अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेह की कुछ तस्वीरें भी शेयर की।