नई दिल्ली। फिल्मों को नए ही आयाम तक पहुंचाने वाले एस.एस राजामौली की फिल्म आरआरआर का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म लगातार नए और बड़े-बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर रही हैं। अब फिल्म ने एक और अवॉर्ड अपने नाम कर दिखाया है। फिल्म ने बेस्ट एक्शन फिल्म कैटेगरी में अंतरराष्ट्रीय ‘एचसीए अवार्ड्स 2023 अपने नाम किया है। इतनी ही नहीं इसी फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने भी बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
आरआरआर का जलवा जारी
एस.एस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ‘अर्जेंटीना 1985′ और क्लोज फिल्म को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एक्शन इंटरनेशनल फिल्म’ का अवॉर्ड जीता है। ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है। इस अवॉर्ड को लेने के लिए स्टेज पर रामचरण और निर्देशक एसएस राजामौली पहुंचे।
????? BEST ACTION FILM GOES TO…… #RRRMovie #HCAFilmAwards https://t.co/R21HIyDIer
— RRR Movie (@RRRMovie) February 25, 2023
बता दें कि फिल्म ने ये चौथा अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा इसी फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है, साथ ही इस ट्रैक को ऑस्कर 2023 के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि ‘एचसीए यानी हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी बड़ा माना जाता है।
And the HCA Award for Best Original Song goes to…
? RRR#RRR #RRRMovie #RamCharan #SSRajamouli #NTRamaRaoJr #HCAFilmAwards #BestOriginalSong pic.twitter.com/1PqGXwWAdP
— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) February 25, 2023
कई अवॉर्ड्स कर चुकी है अपने नाम
इससे पहले भी आरआरआर अपने नाम कई अवॉर्ड कर चुकी है। इससे पहले 80th Golden Globe Awards में नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। कमाई की बात करें तो फिल्म ने देश भर के अलावा विदेश में भी झंडे गाडे हैं। फिल्म ने यूएस प्रीमियर शो में ही 22 करोड़ की कमाई की थी। इतना ही नहीं फिल्म ने महज 9 दिनों के अंदर की 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से ही अवॉर्ड्स की बरसात हो रही हैं।फैंस भी अवार्ड मिलने से काफी खुश हैं और राजामौली और पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं।