newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Urfi Javed: विवेक अग्निहोत्री के ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’ कमेंट को सुन आग बबूला हुई उर्फी, डायरेक्टर को दिया फैशन का ज्ञान

Urfi Javed: उर्फी जावेद को विवेक अग्निहोत्री का ये कमेंट बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगा। विवेक के कमेंट के बाद उर्फी ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उर्फी जावेद ने लिखा मैं जानना चाहती हूं आपने कौन से फैशन स्कूल से अपनी डिग्री ली है?

नई दिल्ली। बॉलीवुड के कई ऐसे अभिनेता, सिंगर, एक्ट्रेस, डांसर है जो अपने किसी ना किसी बयान की वजह से चर्चा में आ जाते है। इसी लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है और वो कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री है। विवेक अक्सर अपने किसी ना किसी बयान की वजह से चर्चा में आ जाते है। हाल ही में डायरेक्टर ने ऐश्वर्या के कान फिल्म फेस्टिवल के कपड़ों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने एक्ट्रेस के फैशन सेंस और उनके आउटफिट में उनकी मदद करने वाले ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’ की आलोचना की थी। विवेक का ये स्टेटमेंट उर्फी जावेद जो कि खुद अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती है उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया है। जिसकी वजह से उर्फी ने विवेक को जमकर लताड़ा है।

उर्फी जावेद ने विवेक अग्निहोत्री को सुनाई खड़ी खोटी

दरअसल, उर्फी जावेद को विवेक अग्निहोत्री का ये कमेंट बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगा। विवेक के कमेंट के बाद उर्फी ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उर्फी जावेद ने लिखा मैं जानना चाहती हूं आपने कौन से फैशन स्कूल से अपनी डिग्री ली है? आपको देख के लगता है आपको फैशन की काफी समझ है, फैशन मूवी आपको डायरेक्ट करनी चाहिए थी!

विवेक अग्निहोत्री का पोस्ट

आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने ऐश्वर्या राय की कान फिल्म फेस्टिवल के लुक को शेयर करते हुए ट्विटर पर लंबा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा क्या आप लोगों ने ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’ नामक शब्द के बारे में सुना है। वे ज्यादातर लड़कियां हैं (इस मामले में एक उपयुक्त पुरुष)। आप उन्हें अब भारत में भी लगभग हर फीमेल सेलेब्स के साथ देख सकते हैं। ऐसे असहज फैशन के लिए हम इतने मूर्ख और दमनकारी क्यों बनते जा रहे हैं?