newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heeramandi And Project K: देखें, भंसाली की “हीरामंडी” का फर्स्ट लुक और प्रभास और दीपिका की फिल्म “प्रोजेक्ट के” की रिलीज़ डेट

Heeramandi And Project K: यहां हम आपको इस बारे में बताएंगे साथ ही साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के मच अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में भी बताएंगे। तो कैसा है हीरामंडी का फर्स्ट लुक और क्या है प्रोजेक्ट की फिल्म की रिलीज़ डेट चलिए बात करते हैं।

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली से आज हर कोई वाकिफ है। उन्होंने अपनी फिल्म के माध्यम से दर्शकों के बीच प्रशंसा और सम्मान कमाया है। काफी समय से हीरामंडी फिल्म के बारे में बातचीत चल रही थी और बताया जा रहा था हीरामंडी संजय लीला बंसाली के उन प्रोजेक्ट में से है जो भंसाली के दिलों के सबसे करीब है। संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे और आज उसका फर्स्ट लुक बाहर आ गया है यहां हम आपको इस बारे में बताएंगे साथ ही साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के मच अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में भी बताएंगे। तो कैसा है हीरामंडी का फर्स्ट लुक और क्या है प्रोजेक्ट की फिल्म की रिलीज़ डेट चलिए बात करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

संजय लीला भंसाली ने देवदास, बाजीराव मस्तानी हालिया रिलीज़ गंगूबाई काठियावाड़ी से दर्शकों को हमेशा से प्रभावित किया है और एक बार फिर से वो अपने फिल्म के अलग विषय से दर्शकों को प्रभावित करने वाले हैं। इस बार उनकी इस कहानी में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कि कई वो रानियां यानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने उनके इस शो में काम किया है। काफी समय से जो दर्शक हीरामंडी के बारे में बात कर रहे थे और उसके टीज़र और पोस्टर की चर्चा कर रहे थे आज संजय लीला भंसाली ने उन्हें खुश कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

संजय लीला भंसाली इस बार आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाना चाहते हैं जहां वेश्याएं, रानियां हैं। आपको इस शो में कई बड़ी एक्ट्रेस जैसे मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति रॉय हैदरी, शरमीन सेगल, संजीदा शेख देखने को मिलती हैं। सभी ने रानियों का लुक ले रखा है। इस लुक को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है, “एक और समय, एक और युग, संजय लीला भंसाली के द्वारा बनाई गई रहस्य्मयी दुनिया जिसका हम इंतज़ार नहीं कर सकते। यहां हीरामंडी की खूबसूरत और दिलचस्प दुनिया की झलक। हीरामंडी। जल्द आ रहा है।

इसके अलावा आपको बता दें प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट के की रिलीज़ डेट की भी घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म को 12 जनवरी 2024 में रिलीज़ किया जाएगा। ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसे नाग अश्विन निर्देशित कर रहे हैं। खबरों की माने तो इस फिल्म में प्रभास एक अलग ही किरदार में देखने को मिलने वाले हैं जो इससे पहले कभी ऐसे किरदार में नहीं दिखे हैं। आज प्रोजेक्ट के फिल्म की रिलीज़ डेट के साथ एक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है।