newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hema Malini: अपने गलत पोस्ट की वजह से हेमा मालिनी ने मांगी माफी, यूजर्स ने कहा- पहले पढ़ तो लेती..!

Hema Malini: अब एक्ट्रेस ने ऐसी गलती कर दी है जिससे वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट के लिए माफी भी मांग ली है लेकिन यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को हाल ही में मेट्रो की सवारी करते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर डाला था। एक्ट्रेस के वीडियो को खूब पसंद किया गया था लेकिन अब एक्ट्रेस ने ऐसी गलती कर दी है जिससे वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट के लिए माफी भी मांग ली है लेकिन यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

hema1

बिहु को बताया बिहार का त्योहार

दरअसल हेमा ने कल फैंस को बिहु त्योहार को लेकर शुभकामनाएं दी थी लेकिन उन्होंने असम की जगह बिहार लिख गया। बिहू असम का फेस्टिवल है जिसे वहां के लोग नए साल के तौर मनाते हैं। हेमा ने अपनी पोस्ट में लिखा था-“अभी हार्वेस्ट सीजन है। तमीज़ पुथंडु (नया साल), बैसाखी (पंजाब), बिहु (बिहार) और पोहेला बैसाख या नबा बरशा (बंगाल) मनाए जाने वाले कुछ त्योहार हैं। आप सभी को एक अद्भुत त्यौहार माह की शुभकामनाएं…”। अपनी इसी को सही करते हुए उन्होंने माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा-” गलती से मैंने बिहु त्योहार के साथ बिहार लिख दिया। इसके लिए दिल से माफी। मुझे असम का त्योहार बिहू पढ़ना चाहिए”।


आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी

हेमा मालिनी के इस पोस्ट पर कुछ लोग इस गलती को बहुत छोटा मान रहे हैं,जबकि कुछ का कहना है कि एक राजनेता होने के बाद ऐसी गलती करना एक्ट्रेस को शोभा नहीं देता हैं। एक यूजर्स ने लिखा- एक बार पढ़कर लिखना चाहिए था कि बिहार में बिहू नहीं मनाया जाता। एक दूसरे यूजर ने लिखा-कम से कम लिखने से पहले एक बार उसके बारे में पढ़ना जरूरी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा कुछ यूजर्स हेमा की तारीफ भी कर रही हैं कि उन्होंने पोस्ट के लिए माफी मांगी है।