नई दिल्ली। जहां बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस की बात होती है, वहां भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट बाकी एक्ट्रेसेस से काफी जुदा है। एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम बोल्ड और सिजलिंग फोटोज से भरा है लेकिन एक्ट्रेस इंडियन अटायर में भी बला की खूबसूरत लगती हैं। अब अक्षरा ने हरियाली तीज के मौके पर अपना सोलह श्रृंगार वाला लुक शेयर किया है,जिसे देखकर आप भी उनकी नजर उतारने के लिए तैयार हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या खास डाला है।
View this post on Instagram
हरियाली तीज पर जोधपुरी ऑरेंज लुक
सोशल मीडिया क्वीन अक्षरा सिंह ने अपना इंस्टा अपडेट किया है और लहंगे में बहुत प्यारी-प्यारी फोटोज डाली हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि अक्षरा ने हाथों में मेहंदी लगा रखी हैं और हरे रंग की नेल पेंट भी लगा रखी हैं। एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर का जोधपुरी प्रिंट का लहंगा पहना है और ऑरेंज कलर का चूड़ा भी पहना है। अपने लुक को पूरा करने के लिए अक्षरा ने बालों को कर्ल कर रखा है और हैवी मेकअप ले रखा है। हरियाली तीज के मौके पर एक्ट्रेस का ये ऑरेंज लुक काफी सुंदर लग रहा है। फैंस भी एक्ट्रेस के इस लुक तो देखकर अपने नजरे नहीं हटा पा रहे हैं।
View this post on Instagram
सुंदरता की तारीफ कर रहे फैंस
एक यूजर ने लिखा-वाह, बहुत सुंदर लग रही है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी मेहंदी का रंग बहुत अच्छा आया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी सुंदरता की कोई सीमा नहीं है..आपको किसी की नजर न लगे। हर कोई अक्षरा की सुंदरता की तारीफ कर रहा है। काम की बात करें तो अक्षरा की फिल्म अग्निसाक्षी रिलीज हो चुकी है। फिल्म को आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।