newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रील बनाने के मामले में बेटी रानी चटर्जी को भी पीछे छोड़ देती हैं उनकी मां गुलजार, एक्सप्रेशन भी लाजवाब

Rani Chatterjee with her mother Gulzar shaikh: रानी और उनकी मां गुलजार की कई जिम वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हो चुकी हैं। मां-बेटी के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती रहती है। काम की बात करें तो रानी की दीदी नंबर-1 रक्षाबंधन पर टीवी पर रिलीज हो चुकी है

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी फिल्मों के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम के प्यारे-प्यारे वीडियो से भी फैंस का दिल जीतती रही हैं। रानी रोजाना कुछ ना कुछ पोस्ट करती हैं और फैंस का दिल जीत लेती हैं लेकिन फैंस का दिल जीतने में सिर्फ रानी ही नहीं बल्कि उनकी मम्मी भी उनसे 4 कदम आगे हैं। रानी की मां यानी गुलजार शेख भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और रानी के साथ जमकर रील बनाती है। अब उन्होंने रील बनाने के मामले में रानी को भी पीछे छोड़ दिया है,तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या खास बनाया है।


रानी की मां ने बनाई रील

रानी ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है,जिसमें एक्ट्रेस की मां गुलजार शेख दिख रही हैं। रानी की मां गुलजार ने रानी की फिल्म ससुरा बड़ा पैसे वाला के गाने पर रील बनाई है। वीडियो में गुलजार के एक्सप्रेशन काफी अच्छे हैं, और वो पूरे लिरिक्स के साथ रील बना रही हैं। रील बहुत ही प्यारी है। रानी ने खुद रील को शेयर करते हुए लिखा- मां ने ससुरा बड़ा पैसे वाला गाने पर रील बनाई है…वाह…। बता दें कि रानी की मां रानी के साथ मिलकर पहले भी रील बना चुकी हैं। इतना ही नहीं रानी भी खुद अपनी मां का पूरा ख्याल रखती हैं और उन्हें जिम भी लेकर जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gulzar Shaikh (@gulzarshaikh72)


 मां-बेटी के बीच गजब की बॉन्डिंग

रानी और उनकी मां गुलजार की कई जिम वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हो चुकी हैं। मां-बेटी के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती रहती है। काम की बात करें तो रानी की दीदी नंबर-1 रक्षाबंधन पर टीवी पर रिलीज हो चुकी है और एक्ट्रेस की ससुरा बड़ा पैसा वाला आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसके अलावा रानी सास-बहू चली स्वर्गलोक की शूटिंग कर रही हैं और उनकी पुलिस के अवतार में भी नई अनटाइटल फिल्म भी आ रही हैं।