newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hera Pheri 3: आखिर क्यों अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 का नाम बदलकर किया गया हेरा फेरी 4

Hera Pheri 3: इसके अलावा हमने आपको साथ ही में ये भी बताया था ये फिल्म हेरा फेरी 3 के नाम से नहीं बल्कि हेरा फेरी 4 के नाम से रिलीज़ की जाएगी। लगातार हम आपको इस फिल्म से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। इस बार हम आपको बताएंगे आखिर क्यों हेरा फेरी 3 का नाम बदलकर हेरा फेरी 4 किया गया है।

नई दिल्ली। हेरा फेरी 3 फिल्म फाइनली बनने के लिए तैयार हो गई है। काफी मशक्क्त के बाद ये फिल्म बनने को तैयार हुई है। और इस बार अपनी उसी पुरानी स्टार-कास्ट के साथ फिल्म बनने को तैयार हुई है। हाल ही में हमने आपको हेरा फेरी 3 के सेट से कुछ फोटो साझा की थी जिसमें आपको हेरा फेरी के राजू, श्याम और बाबू भइया देखने को मिले थे। इसके अलावा हमने आपको साथ ही में ये भी बताया था ये फिल्म हेरा फेरी 3 के नाम से नहीं बल्कि हेरा फेरी 4 के नाम से रिलीज़ की जाएगी। लगातार हम आपको इस फिल्म से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। इस बार हम आपको बताएंगे आखिर क्यों हेरा फेरी 3 का नाम बदलकर हेरा फेरी 4 किया गया है।

हेरा फेरी 3 का नाम बदलकर हेरा फेरी 4 रखा गया है। जब इस फिल्म के नाम बदलने को लेकर पूछा गया तो सूत्रों ने बताया कि ऐसा क्यों किया गया है ये दर्शक जब फिल्म देखेंगे तब उन्हें पता चलेगा। वहीं अब ई-टाइम्स ने इस हेरा फेरी 3 का नाम हेरा फेरी 4 क्यों किया गया है इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। सूत्रों का कहना है,”हेरा फेरी के भाग तीन में खूब सारी कॉमेडी और खूब सारा फन फिल्म के किरदारों ने किया है क्योंकि फिल्म का तीसरा भाग वो दर्शकों को दिखा नहीं सके इसलिए वो फिल्म का चौथा भाग सीधे लेकर आ रहे हैं।

सूत्रों ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए खुलासा किया कि असल में वो फिल्म के तीसरे भाग को इसलिए नहीं रिलीज़ कर रहे हैं क्योंकि फिल्म का तीसरा भाग लेखक नीरज वोरा के साथ चला गया। नीरज वोरा और निर्माता फ़िरोज़ नाडियावाला एक दूसरे के अच्छे मित्र हैं। इसीलिए नीरज वोरा के सम्मान में फ़िरोज़ फिल्म का तीसरा भाग छोड़ रहे हैं। फ़िरोज़ और नीरज एक दूसरे के इतने करीब थे कि फ़िरोज़ ने नीरज के लिए घर में ही अस्पताल बना दिया था। जब नीरज अपने जीवन के आखिरी साल में थे। नीरज वोरा की मृत्यु 2017 में हुई थी उन्होंने भागम भाग और भूल भुलैया जैसी तमाम फिल्म लिखी है इसके अलावा फिर हेरा फेरी को डायरेक्ट किया है।

जब ये खबर आई कि इस फिल्म को लेकर तीनों ही पुराने कलाकार अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल तैयार हो गए हैं। और इस फिल्म का पहला शूट, शूटिंग के लिए तैयार है तब से इस खबर को लेकर लोग आश्चर्य में थे कि आखिर इतनी जल्दी कैसे इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई थी। और अचानक जब ये खबर आई थी तो सभी जगह हल्ला सा मच गया। लेकिन इसके बाद सूत्रों ने ये खुलासा किया कि ये सिर्फ हेरा फेरी 3 फिल्म जो कि अब हेरा फेरी 4 हो गई है उसकी प्रोमो सूटिंग थी जबकि फिल्म की शूटिंग आज से करीब 2 महीने बाद शुरू की जाएगी।