मनोरंजन
Hera Pheri 3: वीडियो, संजय दत्त ने हेरा फेरी 3, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के बारे में क्या बोला
Hera Pheri 3: जब से हेरा फेरी 3 के प्रोमो को शूट करने की तैयारियां हुईं हैं, तब से नई-नई खबर हमें सुनने को मिल रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार हमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी,परेश रावल के साथ संजय दत्त भी नज़र आने वाले हैं। वहीं हेरा फेरी 3 को लेकर अब संजय दत्त ने क्या कहा है यहां हम आपको इस बारे में बतांएगे।
नई दिल्ली। हेरा फेरी 3 फिल्म अब पूरी तरह से बनने के लिए तैयार है। फरहाद सामजी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि उनके डायरेक्शन पर लोगों ने प्रश्नचिन्ह उठाए और लोगों ने कहा कि फरहाद सामजी इस फिल्म का डायरेक्शन न करें। लोगों की मांग थी कि हेरा फेरी 3 का डायरेक्शन प्रियदर्शन को सौंपा जाए, क्योंकि लोग इतनी कमाल की फ्रेंचाइजी का नाम खराब होने नहीं देना चाहते थे। जब से हेरा फेरी 3 के प्रोमो को शूट करने की तैयारियां हुईं हैं, तब से नई-नई खबर हमें सुनने को मिल रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार हमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी,परेश रावल के साथ संजय दत्त भी नज़र आने वाले हैं। वहीं हेरा फेरी 3 को लेकर अब संजय दत्त ने क्या कहा है यहां हम आपको इस बारे में बतांएगे।
#SanjayDutt confirmed that he will be a part of #herapheri3….It’s going to be interesting to watch Sanju Baba in “TotlaGang”??#AkshayKumar #pareshrawal #SunielShetty pic.twitter.com/5CvBOD3TSz
— ༄༒Swєtα?࿐ (@Swetaakkian) March 4, 2023
हाल ही में संजय दत्त एक इवेंट में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने हेरा फेरी 3 को लेकर बातचीत और अपने विचार मीडिया के सामने साझा किए। संजय दत्त से जब हेरा फेरी 3 को लेकर सवाल पूछा गया तो। संजय दत्त ने जवाब में कहा, “ये एक बेहतरीन फ़्रेंचाइज़ है। मैं उसके साथ जुड़कर, उस फ़्रेंचाइज़ का पार्ट बनकर बेहद खुश हूं। फ़िरोज़ और मेरा रिश्ता भी बेहद पुराना है। अक्षय, सुनील अन्ना और परेश रावल जी के साथ काम करना बेहद अच्छा है।”
हेरा फेरी 3 की घोषणा के बाद पहली बार संजय दत्त ने फिल्म को लेकर अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है। हेरा फेरी 3 में संजय दत्त विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक़ संजय दत्त, रवि किशन के भाई के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। आपको याद होगा फिर हेरा फेरी 3 में रवि किशन ने विलेन के किरदार में आइकोनिक कॉमिक भूमिका निभाई थी और अब संजय भी उसी अवतार में उनके भाई के किरदार में कॉमिक भूमिका निभाने वाले हैं।
Hera Pheri 3 finally happening with the original trio starcast ???pic.twitter.com/PkeTv44sBZ
— Jᴀʜɪɴ Kʜɪʟᴀᴅɪ (@Jahhhin_Cena) February 21, 2023
आपको बता दें फ़िरोज़ नाडियावाला इस फिल्म के निर्माता हैं। इसके अलावा इस फिल्म के नाम को लेकर भी काफी विचार-विमर्श चल रहा है। कुछ खबरों की बात करें तो हेरा फेरी 3 फिल्म हेरा फेरी 3 न होकर हेरा फेरी 4 होने वाली है। क्योंकि मेकर्स का मानना है हेरा फेरी 3 पर काम महान लेखक-निर्देशक नीरज वोरा कर रहे थे और उनके जाने के बाद अब हेरा फेरी 3 भी उनके साथ ही चली गई। हालांकि हेरा फेरी 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां फिर हेरा फेरी खत्म हुई थी, यानी कि जब अक्षय कुमार गन्स को फेंकने के लिए जा रहे थे उसके बाद उन गन्स का क्या हुआ, उसी सीन के बाद से फिल्म की कहानी शुरू होगी।