newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hera Pheri 3: कहां से शुरू होगी हेरा फेरी 3 की कहानी और क्या होगा संजय दत्त का किरदार

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार के किरदार को लेकर भी संशय बना हुआ था। इसके अलावा हेरा फेरी 3 का नाम हेरा फेरी 4 होगा। वहीं हमने इससे पहले आपको बताया था कि हेरा फेरी 3 के साथ संजय दत्त भी नज़र आने वाले हैं। वहीं अब संजय दत्त का किरदार क्या होगा वो भी स्पष्ट हो गया है। यहां हम इस बारे में आपको बताएंगे।

नई दिल्ली। हेरा फेरी 3 फिल्म, एक ऐसी फिल्म जिसका दर्शक काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। कई बार इस फिल्म को बनने को लेकर विचार-विमर्श हुआ और फिल्म बनना बंद हो गई। काफी तरीकों से फिल्म के बनने पर रोक लगी। लेकिन अंत में आते-आते अब फिल्म बनने के लिए तैयार हो गई है। पुरानी स्टार कास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ ही फिल्म का निर्माण होगा। इससे पहले अक्षय कुमार के किरदार को लेकर भी संशय बना हुआ था। इसके अलावा हेरा फेरी 3 का नाम हेरा फेरी 4 होगा। वहीं हमने इससे पहले आपको बताया था कि हेरा फेरी 3 के साथ संजय दत्त भी नज़र आने वाले हैं। वहीं अब संजय दत्त का किरदार क्या होगा वो भी स्पष्ट हो गया है। यहां हम इस बारे में आपको बताएंगे।

आपको बता दें पिंकविला की रिपोर्ट के हिसाब से हेरा फेरी 3 की कहानी को वहीं से शुरू किया जाएगा। जहां पर फिर हेरा फेरी को खत्म किया गया था। अपने देखा था फिर हेरा फेरी में लास्ट में राजू गन्स को एक पुल के ऊपर से नदी में फेंक देता है। और इस सीन के बाद लोगों में ये जानने की उत्सुकता थी कि आखिर इसके बाद फिल्म में क्या हुआ ? तो आपको बता दें दर्शकों के इसी सवालों का जवाब हेरा फेरी 3 में मिलने वाला है।

इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गन और माफिया जाने वाले हैं। कहानी गन और माफिया से जुड़ी हुई होगी लेकिन विदेश में होगी। हमने आपको पहले ही बताया था कि परेश रावल ने खुलासा किया है कि इस बार हेरा फेरी विदेश में होने वाली है। पिंकविला के सूत्र ने ये भी बताया है कि किरदारों के अलावा गन्स की भी कहानी को बढ़ाने में अहम भूमिका होगी।

अगर संजय दत्त के किरदार के बारे में बात करें तो संजय दत्त फिल्म में रवि किशन के भाई का किरदार निभाने वाले हैं। संजय जरूर विलेन के किरदार में होंगे लेकिन उनका रोल कॉमिक होगा। फ़िलहाल फिल्म अपने प्रोडक्शन स्टेज में है और इस फिल्म की शूटिंग जून 2023 में शुरू होगी।