newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Independence Day: ये रही देशभक्ति के रंग में रंगी हिंदी सिनेमा की कुछ चुनिंदा फिल्में, देखकर जोश हो जाएगा एकदम हाई

Independence Day: लोगों में देशभक्ति के फीवर को और हाई करने में बॉलीवुड फिल्मों का हमेशा से सर्वश्रेष्ठ योदगान रहा है। अभी हाल ही में देशभक्ति के रंग से सराबोर सनी देओल की गदर- 2 रिलीज हुई। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं, देशभक्ति के रंग में रंगी आजादी की कुछ और चुनिंदा फिल्में जो आपको जोश और जुनून से भर देती हैं। 

नई दिल्ली। भारत इस 15 अगस्त 2023 को अपना 76वां स्वंत्रता दिवस मनाने वाला है। आजादी के 75 साल पूरे करने के बाद हम 76वें साल में प्रवेश करने जा रहे हैं। हर तरफ आजादी के जश्न का माहौल है। सेना के जवानों से लेकर स्कूली बच्चो तक में तिरंगे के प्रति सम्मान और इसका जोश दोनों ही देखने को मिल रहा है। अब बात जहां स्वंत्रता दिवस की हो रही हो, देशभक्ति की हो रही हो और वहां बॉलीवुड की बात न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। लोगों में देशभक्ति के फीवर को और हाई करने में बॉलीवुड फिल्मों का हमेशा से सर्वश्रेष्ठ योदगान रहा है। अभी हाल ही में देशभक्ति के रंग से सराबोर सनी देओल की गदर- 2 रिलीज हुई। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं, देशभक्ति के रंग में रंगी आजादी की कुछ और चुनिंदा फिल्में जो आपको जोश और जुनून से भर देती हैं।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

‘hows the josh!… high sir’ ये डायलॉग सुनकर ही रगों में जोश दौर जाता है। तो जरा सोचिए पूरी फिल्म कैसी होगी! विक्की कौशल, मोहित रैना और यामी गौतम स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में उरी अटैक के बाद भारत के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक को फिल्माया गया है। फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक आपके रगों में देशभक्ति की ज्वाला को जलाने के लिए काफी हैं।

शेरशाह

फिल्म ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा (कोडनेम- शेरशाह) की जिंदगी और कारगिल की लड़ाई में उनके बलिदान और वीरता की कहानी है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। ये फिल्म सिद्धार्थ के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट भी साबित हुई थी। इस फिल्म के कई ऐसे सीन हैं, जो आपको जोश से भर देंगे। वहीं विक्रम बत्रा की शहीदी का सीन आपको रोने पर मजबूर कर देगा।

चक दे इंडिया

‘न को नाम सुनाई देता है न कोई दिखाई देता है, सिर्फ एक नाम सुनाई देता है INDIA‘ शाहरुख़ खान की फिल्म चक दे इंडिया का ये डायलॉग आज भी गूजबंप्स देने के लिए काफी है। ये फिल्म इंडियन वीमेंस हॉकी टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा कर उन्हें फाइनल जिताने वाले कोच कबीर खान की कहानी है। फिल्म में कबीर खान बने SRK जिस तरह टीम के अंदर देशप्रेम का जज्बा जगाते हैं, ये देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

गदर

‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ ये बस एक डायलॉग ही काफी है, रगों में आग दौड़ाने के लिए। अब देशप्रेम पर बने फिल्मों की बात हो और ग़दर का नाम न हो ऐसा तो नहीं हो सकता। पार्टीशन के बाद अपनी बीवी सकीना को पाकिस्तान से भारत लाने की तारा सिंह की ये जर्नी उन्हें पाकिस्तान में जाकर गदर मचाने पर मजबूर कर देती है। सनी देओल और अमीषा पटेल का इस फिल्म में देशभक्ति का इमोशन कूट-कूट कर भरा है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

बॉर्डर

‘संदेशे आते हैं…’ एक ऐसा गाना है जो आज भी देशभक्ति गानों की प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर रहता है। डायरेक्टर जेपी दत्ता की ये फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म का एक-एक डायलॉग आपके अंदर देशभक्ति के जज्बे को और ज्यादा जगाने के लिए काफी है।