नई दिल्ली। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (IIFA) का अबू धाबी में शानदार आगाज हो चुका है। कई बॉलीवुड सितारों ने IIFA की ओपनिंग सेरेमनी भी अटेंड की है वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स IIFA अटेंड करने के लिए लगातार अबू धाबी पहुंच रहे हैं। IIFA फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक है ऐसे में जाहिर तौर पर इसे अटेंड करने का मौका कोई भी नहीं छोड़ना चाहेगा। इसलिए IIFA में बॉलीवुड के दिग्गजों का जमावड़ा लगना तो लाजमी है। हालांकि, पिछले दो सालें से कोरोना महामारी के कारण इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन नहीं किया गया था पर अब जब दुनिया वापस से पटरी पर लौट आई है तो ऐसे में फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक माने जाने वाले IIFA अवार्ड्स को फिर से शुरू किया गया है। IIFA का ये फंक्शन 2 दिनों यानि कि 3 और 4 जून तक चलेगा। IIFA की ओपनिंग सेरेमनी पहले ही 2 जून को हो चुकी है। अगर आप भी इस बॉलीवुड गाला को लेकर एक्साइटेड हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं IIFA 2022 के बारे में विस्तार से कि आप कब और कहां देख सकते हैं बॉलीवुड के इस सबसे बड़े जश्न को।
IIFA 2022 की सारी डिटेल विस्तार में
IIFA 2022 का आयोजन एतिहाद अरेना, यास आइलैंड, अबू धाबी में 3 और 4 जून को किया जाना है। इस फंक्शन का लास्ट इवेंट 4 जून को होगा जिसे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट करेंगे। रितेश देशमुख और मनीष पॉल भी सलमान खान के साथ होस्टिंग करते नजर आएंगे। वहीं 3 जून को IIFA रॉक्स इवेंट होगा जिसे बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट करेंगी। इसमें अपारशक्ति खुराना फराह का साथ देते नजर आएंगे।
View this post on Instagram
ये स्टार्स करेंगे परफॉर्म
IIFA 2022 के इस जश्न में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा होगा। अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही IIFA में अपनी पॉवरपैक्ड परफॉर्मेंस देते नजर आने वाले हैं। आईफा रॉक्स परफॉर्मेंस देवी श्री प्रसाद, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, असीस कौर और ऐश किंग देंगे। वहीं दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, लारा दत्ता, तमन्ना भाटिया, मिथुन चक्रवर्ती, बोनी कपूर, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, अर्जुन रामपाल, सान्या मल्होत्रा समेत अन्य सेलेब्स भी इस सेरेमनी में मौजूद रहेंगे।
View this post on Instagram
यहां देखें IIFA 2022 को ऑनलाइन
‘IIFA ऑन कलर्स’ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और कलर्स चैनल IIFA अवार्ड्स 2022 का सैटेलाइट पार्टनर भी है। ये अवार्ड शो कलर्स के सैटेलाइट चैनल और OTT प्लेटफार्म दोनों पर ही लाइव स्ट्रीम होगा। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये रहे IIFA 2022 के नॉमिनेशन
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (मेल)
रणवीर सिंह (83)
विक्की कौशल (सरदार उद्धम)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (शेरशाह)
इरफान खान (अंग्रेजी मीडियम)
मनोज बाजपेयी (भोंसले)
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (फीमेल)
विद्या बालन (शेरनी)
कृति सेनन (मिमि)
सान्या मल्होत्रा (पगलेट)
कियारा आडवाणी (शेरशाह)
तापसी पन्नू (थप्पड़)
बेस्ट फिल्म अवॉर्ड
शेरशाह
द फिल्म
लुडो
तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
थप्पड़बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्डकबीर खान (83)
अनुराग बसु (लुडो)
शूजित सरकार (सरदार उद्धम)
विष्णुवर्धन (शेरशाह)
अनुभव सिन्हा (थप्पड़)