newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Box Office Collection: यहां देखिए Laal Singh Chaddha, Shamshera, Smarat Prithviraj जैसी तमाम अन्य फिल्मों ने मेकर्स के कितने अधिक रुपये डुबो दिए

Box Office Collection: यहां देखिए Laal Singh Chaddha, Shamshera, Smarat Prithviraj जैसी तमाम अन्य फिल्मों ने मेकर्स के कितने अधिक रुपये डुबो दिए इन सभी बड़े स्टार और उनकी बड़ी फिल्मों की वजह से बॉक्स ऑफिस को कितना आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अजय देवगन (Ajay Devgan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ये कुछ वो बड़े स्टार हैं जिनकी हाल ही आईं फिल्मों की वजह से मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है। ये नुकसान शारीरिक न होकर भी बुरा दर्द देता है क्योंकि ये आर्थिक नुकसान है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithiviraj) और रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) फिल्मों की वजह से बॉक्स ऑफिस का इतना बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। दर्शकों ने इन सभी फिल्मों को ऐसे नकारा है की मेकर्स अब इनके साथ फिल्में करते हुए भी डरते होंगे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का इतना खराब प्रदर्शन अगर आने वाले दिनों में भी चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बॉलीवुड पर ताला लगाना पड़ जाएगा । इस वक़्त फिल्मों को लेकर विचार-विमर्श होना जरूरी है। सोचना समझना जरूरी है। दर्शकों को कैसे फिल्मों के जरिए थिएटर की ओर बुलाया जाए ऐसी कोई तरकीब लगाना होगा। इन फिल्मों के जरिए मेकर्स को लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में नुकसान हुआ है। इन सभी बड़े स्टार और उनकी बड़ी फिल्मों की वजह से बॉक्स ऑफिस को कितना आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

एक समय था जब इन बड़े आर्टिस्ट के, हीरो के, चर्चे थे। लोग इनके घर के बाहर लाइन लगाते ही थे। इसके अलावा इनकी जब फिल्में आती थीं तब टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था। टिकटघर के बाहर भी लाइने लगी रहती थीं। आज ऐसा होना बंद हो गया है। आज इन सबको दर्शकों की तरफ से उस तरह का प्यार मिलना बंद हो गया है। आज इनकी फिल्म के लिए लाइन तो दूर बल्कि सिनेमाघर में दर्शक कहां बैठे हैं ये चिराग लेकर ढूंढना पड़ रहा है क्योंकि थिएटर में दर्शक हैं ही नहीं। ऐसे में इन स्टार्स की आई बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर जो नुकसान हुआ है यहां इसी बारे में चर्चा करेंगे।

आपको बता दें इस कड़ी में सबसे पहले नाम आता है लाल सिंह चड्ढा का। जिसका दर्शकों के द्वारा खूब विरोध हुआ और इस फ़िल्म की वजह बॉक्स ऑफिस को नुकसान भी झेलना पड़ा। करीब 160 करोड़ के ऊपर के बजट में बनी इस फिल्म से, 100 करोड़ रुपये के आसपास का नुकसान हुआ है।

रणबीर कपूर की शमशेरा भी इसी कतार में आकर खड़ी होती है। शमशेरा से रणबीर कपूर को उम्मीद तो थी लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, जिसके कारण दर्शकों ने भी इस फिल्म को नकार दिया। करीब 150 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म को 70 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

अक्षय कुमार भी इस कड़ी में पीछे नहीं हैं। उनकी रक्षाबंधन तो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी। वहीं उनकी सम्राट पृथ्वीराज में जो घाटा कराया वो बॉक्स ऑफिस को हमेशा याद रहेगा। करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने मात्र 66 करोड़ रूपये का बिजनेस किया और 134 करोड़ रूपये का घाटा किया। एक ऐतिहासिक वीर सेनानी की फिल्म, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगनी चाहिए थी उस फिल्म ने 134 करोड़ रूपये का घाटा बॉक्स ऑफिस को दिया है।

कंट्रोवर्सी में बने रहने वाले रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार भी सिनेमाघरों में आई थी। लेकिन वो कब आई और कब उतर गई पता ही न चला। उनकी फिल्म को देखने के लिए दर्शक ही नहीं गए तो सिनेमाघर में पहले उसके शो कैंसिल किये फिर, फिल्म भी उतार दी। ये फिल्म करीब 86 करोड़ रूपये के आसपास बनी। 15 करोड़ के लगभग फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया और फिल्म ने करीब 70 करोड़ रुपये का नुकसान सहा है।

एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ का एक्शन जब तक चला, तभी तक चला, उसके बाद बंद ही हो गया। अब उनके एक्शन के साथ उनकी फिल्में भी सिनेमाघर में नहीं चलती हैं। हीरोपंती 2 फिल्म लेकर आए दर्शक ने पूरी तरह से फिल्म को नकार दिया और फिल्म ने 50 करोड़ के आसपास का घाटा बॉक्स ऑफिस पर सहन किया।

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 को भले ही ओटीटी प्लेटफार्म पर सराहा गया हो। लेकिन उसे सिनेमाघर में दर्शक कम ही मिले। 55 करोड़ रूपये में बनी फिल्म ने मात्र 32 करोड़ रूपये का कारोबार किया और 18 करोड़ रुपये का घाटा बॉक्स ऑफिस पर सहा है।

इस तरह से तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटती चली गयीं और मेकर्स और सिनेमाघर के मालिकों का नुकसान होता चला गया। हालांकि  शायद इन बड़े स्टार्स का नुकसान न हुआ हो, क्योंकि इन्होने तो इन फिल्मों से अपनी फीस पहले ही ले ली होगी।