नई दिल्ली। टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर की लड़ाई लड़ रही हैं। एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और मुंबई में ही रहकर फिलहाल अपना इलाज करा रही हैं। बीते दिनों हिना खान ने अपना पहले कीमोथैरेपी कराया और अब एक्ट्रेस ने अपने बालों को कटवाया है। हिना ने अपने हेयरकटिंग प्रोसेस की पूरी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जहां उनकी मां रोती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ एक बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट भी लिखा है। हिना खान की ये वीडियो निश्चित ही आपकी आंखें नम कर देंगी।
View this post on Instagram
हिना ने कटवाए बाल:
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जूझ रही हैं। जैसा कि आप जानते हैं कैंसर के इलाज में कीमोथैरेपी की वजह से व्यक्ति को अपने बाल गंवाने पड़ते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी पहली कीमोथैरेपी के बाद अब अपनी दूसरी कीमोथैरेपी पर जाने से पहले अपने बाल कटवा दिए हैं। हिना ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि कुर्सी पर बैठी हुई हिना किस तरह बहादुरी से अपने बाल कटवा रही हैं।
View this post on Instagram
जबकि दूसरी ओर उनकी मां कश्मीरी में कुछ कह रही हैं और रो रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि हिना इस कठिन समय में भी अपनी मां को सांत्वना दे रही हैं। उन्हें हिम्मत दे रही हैं। हालांकि हिना कि आंखों में भी आंसू साफ़ झलक रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस अपने आंसुओं को कंट्रोल कर बहादुरी से मुस्कुराते हुए अपने नए लुक का स्वागत करती हैं।
View this post on Instagram
अपने बालों का विग पहनेंगी हिना:
हिना ने वीडियो के साथ एक बेहद भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने डिसाइड किया है कि वो अपने बालों से बने विग को ही अपने ट्रीटमेंट के दैरान यूज करेंगी। साथ ही एक्ट्रेस ने इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े रहने के लिए अपने बॉयफ्रैंड रॉकी जैसवाल और अपनी मां का शुक्रिया भी अदा किया है।