newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hina Khan Umrah Comment: काफिर हैं हिना खान! Umrah के post पर आखिर क्यों off करना पड़ा एक्ट्रेस को अपना comments section

Hina Khan Instagram: इन दिनों हिना इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र माने जाने वाले मक्का में उमरा करने गईं हैं, जहां से एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की। लेकिन इन सबमें गौर करने वाली बात ये थी कि एक्ट्रेस ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया। अब हिना ने ऐसा क्यों किया? चलिए बताते हैं विस्तार से।

नई दिल्ली। हिना खान टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। हिना कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हिना अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इन दिनों हिना इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र माने जाने वाले मक्का में उमरा करने गईं हैं, जहां से एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की। लेकिन इन सबमें गौर करने वाली बात ये थी कि एक्ट्रेस ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया। अब हिना ने ऐसा क्यों किया? चलिए बताते हैं विस्तार से।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हिना खान ने उमरा की फोटोज शेयर करने के बाद कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया। दरसअल, हिना इससे पहले भी मक्का मदीना सजदा करने गईं थी जब यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। कुछ कट्टर इस्लामिक लोगों ने एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ और उनके हिन्दू बॉयफ्रेंड को निशाना बनाते हुए उनके पोस्ट पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद जब इस बार हिना ने अपने उमरा की फोटोज पोस्ट की तो ट्रोलिंग के डर से उन्होंने पहले ही अपना कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

लेकिन कट्टरपंथियों ने एक्ट्रेस को यहां भी नहीं बख्शा और हिना खान एक बार फिर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गईं। हिना खान के उमरा की पोस्ट के जस्ट नीचे एक्ट्रेस ने जो एक अन्य पोस्ट की थी उसपर यूजर्स ने हिना खान के हालिया मक्का विजिट को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ”सऊदी जाकर वहां की मिट्टी गंदी कर दी।” एक और यूजर ने लिखा- ”Islam never gave the rights for women to showcase thier beauty ! Women are precious which is why they’re been said for protection . May Allah give you hidayah and you leave all this stuff and follow the right path” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”गई है उमरा करने और नॉन मुस्लिम से शादी करेगी।”

एक दूसरे यूजर ने लिखा- ”एक काफिर के साथ रिलेशनशिप में रह रही हो जो कि इस्लाम में हराम है। वो सब करने के बाद उमरा में जा रही है वाह मजाक समझ रखा है क्या इस्लाम को।” एक दूसरे यूजर ने लिखा- ”तुम फोटोशूट करने गई हो मक्का में? एक मुस्लिम से शादी करो न कि सनातनी से।”

बता दें कि हिना खान काफी सालों से रॉकी जयसवाल के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं। एक हिन्दू लड़के को डेट करने के कारण हिना खान अक्सर इस्लामिक कट्टरपंथियों के हत्थे चढ़ती रहती हैं। इस बार भी एक्ट्रेस अपने मक्का विजिट के दौरान कुछ कट्टरपंथियों के द्वारा ट्रोल हो गईं।