newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy B’Day Chunky Panday: हिंदी सिनेमा के अभिनेता चंकी पांडे का 60वां जन्मदिन आज,फिल्म ‘आग ही आग’ से बॉलीवुड में किया डेब्यू

Happy B’Day Chunky Panday: चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी आज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है। चंकी पांडे की कॉमेडी फिल्मों के लाखों लोग फैन है। चंकी पांडे काफी मजाकिया किस्म के व्यक्ति माने जाते है। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। चंकी पांडे आज बॉलीवुड जगत का जाना माना नाम है। हर साल एक्टर 26 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते है। चंकी पांडे बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। अभिनेता 60 साल के हो गए है। 80 के दशक में एक्टिंग की शुरुआत करने वाले चंकी पांडे गंभीर से लेकर कॉमेडी तक हर फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। चंकी पांडे का असली नाम सुयश शरद पांडे है लेकिन फिल्मी दुनिया में लोग इन्हें चंकी पांडे के नाम से जानते हैं। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी आज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है। चंकी पांडे की कॉमेडी फिल्मों के लाखों लोग फैन है। चंकी पांडे काफी मजाकिया किस्म के व्यक्ति माने जाते है। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें-

चंकी का बॉलीवुड डेब्यू

चंकी पांडे ने साल 1987 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। एक्टर की इस डेब्यू फिल्म का नाम ”आग ही आग” है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी थे। इस फिल्म में चंकी की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी। लोगों ने एक्टर की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी। इनकी एक्टिंग को देखते हुए ही चंकी को सनी देयोल और नीलम के साथ ”पाप की दुनिया” में काम करने का मौका मिल गया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हुई थी।

चंकी का वर्कफ्रंट

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ”खतरों के खिलाड़ी”,जहरीले’, ‘आंखें’ और तेजाब जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिखाई दिए। चंकी को तेजाब फिल्म के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। हालांकि, 90 के दशक में चंकी की एक्टिंग का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आने लगा था। इस मुश्किल भर दिनों से उभरने के लिए और अपनी आर्थिक संकट को दूर करने के लिए उन्होंने बांग्लादेशी फिल्मों में काम करना शुरु किया। यहां इनको अपार सफलता हाथ लगी जिसके बाद यह फिर अपने वतन वापसी कर साल 2003 में अजय देवगन स्टारर फिल्म कयामत में बतौर विलन नजर आए।