
नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव (Tandav) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ये एक ‘पॉलिटिकल ड्रामा’ पर बेस्ड है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की इस सीरीज को लेकर लोगों का कहना है कि इसमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान हुआ है। ऐसे में इसे बैन और बॉयकॉट करने की मांग की है। रिलीज से पहले तांडव का सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था। लेकिन सीरीज के रिलीज होने के बाद से इसे लेकर विवाद उठने लगा है। इस सीरीज पर हिंदू धर्म की गलत छवि दिखाने का आरोप है। यही वजह है कि तांडव को बैन करने की मांग उठ रही है।
इस सीन पर हो रहा है बवाल
तांडव पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर सीधे आरोप लगाया है कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। ये सीन सीरीज के पहले एपिसोड में ही है। जिसमें एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब भगवान शिव की वेशभूषा में नजर आएं। वहां वो यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हैं और कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं।
हिंदू महासभा ने जताया ऐतराज
ऐसे में अब अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज का भी इस मामले पर बयान आया है। ऐसी वेब सीरीज को लेकर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है जो लोग हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज बनाते है उनको फांसी दी जाए।
उनका कहना है, ”तांडव वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं का अपमान बॉलीवुड जिहाद है आखिर केंद्र में पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार होने के बावजूद भी आए दिन हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज क्यों बन रहे हैं इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है हमारी मांग है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हेतु राष्ट्रीय स्तर पर संसद से ईशनिंदा कानून बनाया जाए और देवी देवताओं तथा हिंदू सनातन धर्म का अपमान करने वालों को फांसी की सजा दी जाए।”
राम कदम ने भी जताई आपत्ति
इसके अलावा बीजेपी विधायक राम कदम ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई है। उन्होने कहा है कि फिल्म और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान ट्रेंड क्यों बनता जा रहा है।
आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है। ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज ‘तांडव’ है। सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सिरीज़ का हिस्सा है जो हिन्दू भावनाओं
को ठेस पहुचाता है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सिरीज़ से भगवान pic.twitter.com/z35cHoiw9d— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) January 17, 2021
सोशल मीडिया पर हो रही बॉयकॉट की मांग
रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Boycott Bollywood ट्रेंड कर रहा है। जिसमें न सिर्फ तांडव बल्कि उन सभी फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर बॉयकॉट की मांग हो रही है, जिसमें हिंदू देवी-देवता की गलत छवि दिखाई जा रही है।
यहां देखिए किसने क्या कहा-
Bollywood Always Make Fun Of Our Sentiments Request to all
Kindly #BoycottBollywood pic.twitter.com/LX2r4fwJMP— Amit Kumar (@its_amitkumar) January 17, 2021
Movies like Manikarnika, Border, The Legend of Bhagat Singh, Kesri, Bajirao Mastani, Tanaji will always inspire the generations to come.
But some element of bollywood has surely nefarious plans for the Hindus and our country.
Johar and his gang#BoycottBollywood@KanganaTeam
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) January 17, 2021
Every third day trend but no one is going to #BoycottBollywood .
And watched these anti-nationalists movies in theatre pic.twitter.com/9n4tD89RbY— Shubham (@Shubham03472340) January 17, 2021
#BoycottBollywood isn’t a HASHTAG it’s an EMOTION pic.twitter.com/sMpCZIczma
— Nitika Singh? (@itsNitikaSingh) January 17, 2021
Bollywood is filled with druggies, homosexuals, and lesbians. they cannot write stories to make movies, all they know is to condemn Hindu culture and Hindu gods and make money out of them, but the madharchods sitting in the censor board ????#BanTandav #BoycottBollywood https://t.co/PU2T1mW4MM
— shyamsundar (@shyamsundar_n) January 17, 2021
We should not #BoycottBollywood, but yes we should boycott those actors and films who constantly run agenda against our country.
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) January 17, 2021
Small difference between
Tollywood. & Bollywood#BoycottBollywood pic.twitter.com/uqCZECtOYZ— π?:)SS (@IAmIndianHitler) January 17, 2021
I urge telugu, Tamil, Malayalam, Kannada moviemakers to release their good movies in Hindi because we north Indians don’t have good film industry.
and druggi Bollywood has gone rogue by making hinduphobic, pro-pakistani movies. Its a good time to takeover them.#BoycottBollywood pic.twitter.com/BMtSzuX0hP
— CA Ashutosh Soni (@CA_AshutoshSoni) January 16, 2021