newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर विवाद बढ़ा, अब हिंदू महासभा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव (Tandav) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ये एक ‘पॉलिटिकल ड्रामा’ पर बेस्ड है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की इस सीरीज को लेकर लोगों का कहना है कि इसमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान हुआ है। ऐसे में हिंदू महासभा ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव (Tandav) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ये एक ‘पॉलिटिकल ड्रामा’ पर बेस्ड है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की इस सीरीज को लेकर लोगों का कहना है कि इसमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान हुआ है। ऐसे में इसे बैन और बॉयकॉट करने की मांग की है। रिलीज से पहले तांडव का सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था। लेकिन सीरीज के रिलीज होने के बाद से इसे लेकर विवाद उठने लगा है। इस सीरीज पर हिंदू धर्म की गलत छवि दिखाने का आरोप है। यही वजह है कि तांडव को बैन करने की मांग उठ रही है।

tandav boycott

इस सीन पर हो रहा है बवाल

तांडव पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर सीधे आरोप लगाया है कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। ये सीन सीरीज के पहले एपिसोड में ही है। जिसमें एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब भगवान शिव की वेशभूषा में नजर आएं। वहां वो यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हैं और कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं।

हिंदू महासभा ने जताया ऐतराज

ऐसे में अब अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज का भी इस मामले पर बयान आया है। ऐसी वेब सीरीज को लेकर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है जो लोग हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज बनाते है उनको फांसी दी जाए।

Chakrapani Maharaj

उनका कहना है, ”तांडव वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं का अपमान बॉलीवुड जिहाद है आखिर केंद्र में पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार होने के बावजूद भी आए दिन हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज क्यों बन रहे हैं इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है हमारी मांग है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हेतु राष्ट्रीय स्तर पर संसद से ईशनिंदा कानून बनाया जाए और देवी देवताओं तथा हिंदू सनातन धर्म का अपमान करने वालों को फांसी की सजा दी जाए।”

राम कदम ने भी जताई आपत्ति

इसके अलावा बीजेपी विधायक राम कदम ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई है। उन्होने कहा है कि फिल्म और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान ट्रेंड क्यों बनता जा रहा है।

सोशल मीडिया पर हो रही बॉयकॉट की मांग 

रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Boycott Bollywood ट्रेंड कर रहा है। जिसमें न सिर्फ तांडव बल्कि उन सभी फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर बॉयकॉट की मांग हो रही है, जिसमें हिंदू देवी-देवता की गलत छवि दिखाई जा रही है।

यहां देखिए किसने क्या कहा-