
नई दिल्ली। जब से शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था तब से इस फिल्म को लेकर लोगों का गुस्सा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। यह फिल्म सबसे ज्यादा विवादों के कटघरे में खड़ी दिखीं। हालांकि, कुछ बदलाव होने के बाद यह फिल्म आज 25 जनवरी को रिलीज हुई। इस फिल्म के रिलीज के बाद कई लोगों ने जहां इस फिल्म को पसंद किया वहीं अब दूसरी तरफ इस फिल्म का विरोध भी शुरू हो चुका है। यह फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है वहीं असम, बिहार, आगरा और इंदौर के सिनेमाघरों में इसका बुरी तरह से विरोध शुरू हो गया है। वहीं कुछ जगह इस फिल्म के रिलीज होने के पहले से ही विवाद शुरू हुआ था जो कि आज तक चल ही रहा है।
सिनेमाघरों के बाहर पठान फिल्म का विरोध जारी
वहीं इंदौर के सिनेमाघरों में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है, वहीं टॉकीज पर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथ में डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे। सिनेमाघरों के बाहर खड़े कार्यकर्ताओं ने पठान के पोस्टर को जला दिए है। वहीं इनके विरोध के कारण पुलिस कर्मियों को तैनाती को बढ़ा दी गई है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पठान फिल्म को ना दिखाया जाए ये हमारी हिंदु आस्था के खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं इन सब दंगों को देखते ही सुबह दंगा नियंत्रण वाहन भी भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ता पठान फिल्म के विरोध को लेकर अड़े हुए है।
थिएटर के बाहर जय श्री राम के लगे नारे
जहां एक तरफ भागलपुर के दीपप्रभा टॉकीज के बाहर हिंदु संगठन कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है वहीं कर्नाटक के बेलागवी जिले में स्वरूप थिएटर के सामने पठान फिल्म के रिलीज के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। पुलिस बिगड़ते माहौल को संभालने की काफी कोशिश कर रही है। वहीं कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए साथ ही उनको यह कहते हुए भी सुना गया कि हिंदुत्व से खिलवाड़ नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
Protest against film Pathan in Agra Akhil Bharat Hindu Mahasabha warning a day before release Posters a hoardings put up in city Tukde Tukde gang will strongly oppose Pathan Seeing hoardings and posters fear was visible inside fans of Sharuk @agrapolice pic.twitter.com/EWmvVtsApM
— Amir qadri (@AmirqadriAgra) January 24, 2023
#bollywood #pathan #protest #jantarmantar
बॉयकॉट बॉलीवुड के लगे नारे, भगवा धारियों ने किया पठान का इस तरह विरोधhttps://t.co/laWAhAqQsd pic.twitter.com/kZT8cCLuAW— News Mx (@newsmxindia) January 16, 2023
Massive protest against Pathan movie in Agra Ink thrown and torn on poster of Pathan movie in Agra Meher Cinema Police arrived after protest.Akhil Bharat Hindu Mahasabha tore posters.@agrapolice @IndiaToday @ndtv @republic @TimesNow @timesofindia @htTweets pic.twitter.com/q7zCixOiKa
— Amir qadri (@AmirqadriAgra) January 24, 2023