newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Saif Ali Khan Attack Case : उनके कपड़े खून से सने थे, मैं घबरा गया, सैफ को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक ने बताई पूरी बात

Saif Ali Khan Attack Case : ऑटो चालक भजनलाल सिंह राणा ने बताया कि उस रात खून से लथपथ एक आदमी मेरे ऑटो में आकर बैठ गया, उसके साथ एक बच्चा और एक दूसरा आदमी था। लीलावती अस्पताल पहुंचने के बाद वो घायल आदमी खुद ऑटो से उतरा और अस्पताल के स्टाफ से कहा, ‘मैं सैफ अली खान हूं, स्ट्रेचर लाओ’।

नई दिल्ली। सैफ अली खान को हमले के बाद जिस ऑटो चालक ने अस्पताल पहुंचाया था उसने बताया कि उस रात क्या हुआ था, जब सैफ उसके ऑटो में बैठे तो उनकी क्या हालत थी और उनके साथ कौन-कौन था? हालांकि ऑटो चालक सैफ को पहचान नहीं पाया था, बाद में जब अस्पताल पहुंचने के बाद सैफ ने खुद अपना नाम बताया तब उसे पता चला। ऑटो चालक का नाम भजनलाल सिंह राणा है।

भजनलाल ने बताया कि उस रात मैं लिंकिन रोड से जा रहा था, रीजेंसी होटल के पास, जहां सतगुरु बिल्डिंग है, मैंने वहां से आवाजें सुनीं तभी एक महिला ‘रिक्शा, रिक्शा…’ कहते हुए दौड़कर आई। मैंने रिक्शा रोका तो उस महिला ने बताया कि एक आपातकालीन मामला है, कोई घायल हो गया है, मैंने ऑटो घुमाया और बिल्डिंग के नीचे लगा दिया। इसके बाद चार-पांच लोग आए, जिनमें एक महिला भी थी, तभी मैंने एक आदमी को खून से लथपथ देखा, मैं डर गया और फिर वो आदमी मेरे ऑटो में आकर बैठ गया, उसके कपड़े खून से लथपथ थे, मैं  यह देखकर घबरा गया हालांकि भड़ भड़ में मैं यह नहीं देख पाया कि वो सैफ हैं। उनके साथ ऑटो में एक बच्चा और एक दूसरा आदमी बैठा था। वो उनसे अंग्रेजी में बात कर रहे थे।

लीलावती अस्पताल पहुंचने के बाद घायल आदमी खुद ऑटो से उतरा और अस्पताल के स्टाफ से कहा, ‘मैं सैफ अली खान हूं, स्ट्रेचर लाओ’। ऑटो चालक ने कहा कि इसके बाद मुझे पता चला कि वो सैफ हैं। वहीं ऑटो चालक ने जिस सैफ के साथ ऑटो में सवार जिसकी बात की वो संभवत: इब्राहिम और तैमूर हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने सैफ पर हुए हमले में किसी गैंग या गिरोह की संलिप्तता से इनकार किया है। मंत्री ने कहा, यह केवल चोरी के प्रयास का मामला था और इस घटना में कोई गिरोह शामिल नहीं है, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस बीच मुंबई पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।