
नई दिल्ली। इन दिनों गुजरात के जामनगर में देश विदेश से आये सितारों का मेला लगा हुआ है। दुनियाभर की तमाम दिग्गज हस्तियों समेत आधा बॉलीवुड जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा है। इस ग्रैंड गाला सेलिब्रेशन के पहले दिन इंटरनेशनल पॉप म्यूजिक सेंसेशन रिहाना ने इलेक्ट्रिफाइंग परफॉमेंस दी तो दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों का जलवा रहा। अनंत और राधिका के इस स्पेशल दिन पर एक और स्पेशल बात हुई जिसने इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों समेत नेटिजन्स का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है। ये स्पेशल बात किसी और से नहीं बल्कि बॉलीवुड के तीनों खानों शाहरुख़, सलमान और आमिर खान से जुड़ी है। तो चलिए जानते हैं विस्तार से।
View this post on Instagram
एक ही स्टेज पर नाचे तीनों खान
दरअसल, अनंत और राधिका की इस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शाहरुख़ खान, आमिर खान और सलमान खान तीनों ने एक ही स्टेज पर परफॉर्म किया। बॉलीवुड के इन दिग्गज खानों ने इस खूबसूरत शाम में जो समा बांधा वो देखने लायक था। इंडस्ट्री के इन तीनों खानों को एक साथ इस तरह परफॉर्म करते देखना किसी सपने से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर अब इनकी ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में शाहरुख़, सलमान और आमिर तीनों फिल्म RRR के गए ”नाटू -नाटू” पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह तीनों खान एक-दूसरे के गानों के हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले सलमान खान अपना टॉवल वाला फेमस स्टेप करते हैं। इसके बाद आमिर अपना स्टेप करते हैं और अंत में शाहरुख़ खान अपना स्टेप करते नजर आये। परफॉर्मेंस के अंत में सलमान-आमिर और शाहरुख ”नाटू-नाटू” गाने का हुकस्टेप करते नजर आये। इन तीनों सुपरस्टार का ये परफॉर्मेंस किसी इतिहास रचने से कम नहीं है। बता दें कि इस तरह इन तीनों को खानों को एक साथ ऐसे परफॉर्म करते पहली बार देखा गया है।