
नई दिल्ली।मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत के बाद देशभर में गुस्सा और पीड़ा की लहर दौड़ पड़ी हैं। सोशल मीडिया पर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की आवाज तेज हो गई है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि वो आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। अभी तक मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले पर बॉलीवुड सिलेब्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है। अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, उर्फी जावेद, विवेक अग्निहोत्री, सोनू सूद और तमाम स्टार्स मामले पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। अब आशुतोष राणा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए गुस्सा जाहिर किया है।
इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी क़ीमत संपूर्ण मनुष्य ज़ाति को चुकानी पड़ी है।
जैसे सत्य, तप, पवित्रता और दान ‘धर्म’ के चार चरण होते हैं वैसे ही ‘लोकतंत्र’ के भी विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व पत्रकारिता रूपी चार चरण होते…
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) July 20, 2023
इतिहास गवाह है कि…
एक्टिंग के अलावा आशुतोष राणा को राजनीति, समाजिक समझ के लिए भी जाना जाता है। उनकी लिखी हुई कविताएं और बोलने का अंदाज समाज को हिलाने की ताकत रखता हैं। इस मामले पर भी एक्टर ने इतिहास के पन्नों को भी पलटा दिया है। सोशल मीडिया पर एक्टर ने लिखा- “इतिहास साक्षी है जब भी किसी आततायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी कीमत संपूर्ण मनुष्य जाति को चुकानी पड़ी है।” उन्होंने पोस्ट में द्रौपदी का भी जिक्र किया है, साथ ही कानून और सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र के चार स्तंभों को मिलकर काम करना होगा, तभी देश को सही तरीके से चलाया जा सकेगा।
Deeply disturbed with the visuals of the atrocities against the women in Manipur… I am seething with anger… no man should go unpunished for such crime. Attack on the dignity of a woman is an attack on humanity itself.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 20, 2023
Powerful and reassuring words from PM @narendramodi.
I hope Congress and opposition leaders who have been playing very dirty, dangerous, violent and manufactured communal politics will also stop at once and assure us that only BHARAT comes first.
pic.twitter.com/qBUK93Ay9b— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 20, 2023
Manipur video has shaken everyone’s soul.
It was humanity that was paraded..not the women??— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2023
सेलेब्स ने की कार्रवाई की मांग
एक्टर ने पोस्ट में मणिपुर हिंसा को शर्मनाक और दंडनीय बताया। उन्होंने कहा कि “स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भाँति है”। इससे पहले अक्षय कुमार और बाकी स्टार्स भी मामले पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। विपक्ष भी मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है और मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए मामले में हुई अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।