newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashutosh Rana On Manipur Violence: “इतिहास गवाह है जब किसी स्त्री…” मणिपुर हिंसा पर आशुतोष राणा की सरकार को दो टूक

Ashutosh Rana On Manipur Violence: एक्टर ने पोस्ट में मणिपुर हिंसा को शर्मनाक और दंडनीय बताया। उन्होंने कहा कि “स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भाँति है”। इससे पहले अक्षय कुमार और बाकी स्टार्स भी मामले पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं।

नई दिल्ली।मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत के बाद देशभर में गुस्सा और पीड़ा की लहर दौड़ पड़ी हैं। सोशल मीडिया पर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की आवाज तेज हो गई है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि वो आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। अभी तक मामले  में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले पर बॉलीवुड सिलेब्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है। अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, उर्फी जावेद, विवेक अग्निहोत्री, सोनू सूद और तमाम स्टार्स मामले पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। अब आशुतोष राणा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए गुस्सा जाहिर किया है।

 इतिहास गवाह है कि…

एक्टिंग के अलावा आशुतोष राणा को राजनीति, समाजिक समझ के लिए भी जाना जाता है। उनकी लिखी हुई कविताएं और बोलने का अंदाज समाज को हिलाने की ताकत रखता हैं। इस मामले पर भी एक्टर ने इतिहास के पन्नों को भी पलटा दिया है। सोशल मीडिया पर एक्टर ने लिखा- “इतिहास साक्षी है जब भी किसी आततायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी कीमत संपूर्ण मनुष्य जाति को चुकानी पड़ी है।” उन्होंने पोस्ट में द्रौपदी का भी जिक्र किया है, साथ ही कानून और सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र के चार स्तंभों को मिलकर काम करना होगा, तभी देश को सही तरीके से चलाया जा सकेगा।

सेलेब्स ने की कार्रवाई की मांग

एक्टर ने पोस्ट में मणिपुर हिंसा को शर्मनाक और दंडनीय बताया। उन्होंने कहा कि “स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भाँति है”। इससे पहले अक्षय कुमार और बाकी स्टार्स भी मामले पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। विपक्ष भी मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है और मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए मामले में हुई अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।