नई दिल्ली। एकता कपूर की फिल्म Thank You For Coming का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें भूमि पेडनेकर ने ऐसे मुद्दे को उठाया है, जिस पर लोग बात करने तक से कतराते हैं। फिल्म में हॉटनेस की पूरी फौज दिख रही है, जिसमें भूमि के अलावा शहनाज गिल, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और कुशा कपिला भी दिख रही हैं..। ट्रेलर आते ही छा गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर पांचों डीवास का हॉट लुक छाया हुआ है। भूमि और शहनाज का लुक सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर लॉन्च पर डीवास क्या पहनकर पहुंची हैं।
View this post on Instagram
हॉटनेस दिखा गिराई हुस्न की बिजलियां
भूमि, शहनाज गिल, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और कुशा कपिला को ट्रेलर लॉन्च के मौके पर साथ में देखा गया। इस मौके पर भूमि व्हाइट कलर की बॉर्बी ड्रेस में देखी गईं, जबकि डॉली सिंह ब्लैक मोनोकिनी जैसी ड्रेस में दिखीं। सबसे ज्यादा लाइमलाइट शहनाज गिल ने लूट ली, जोकि भगवा कलर की बैकलेस ड्रेस में दिखी।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने बैकलेस ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप भी कैरी किया है। वाकई शहनाज का लुक काफी बोल्ड और काबिल-ए-तारीफ हैं। सोशल मीडिया पर भी शहनाज की हॉटनेस की तारीफ हो रही हैं।
View this post on Instagram
महिलाओं की फिजिकल नीड्स को दिखाती है फिल्म
वहीं शिबानी बेदी और कुशा कपिला अपने पुराने अवतार में ही दिखी, जैसा वो सोशल मीडिया पर रहती हैं। बात अगर फिल्म के ट्रेलर की करें तो फिल्म में महिलाओं की सेक्’स समस्याओं पर बात की गई हैं। भूमि ने एक ऐसी लड़की को रोल प्ले किया है जिसे कई रिश्तों में ऑर्गेज्म फील नहीं हुआ, हालांकि उनकी की इस समस्या को समस्या भी नहीं समझा जा रहा है। पूरी फिल्म में एक्ट्रेस ओर्गेज़्म को पाने के लिए कई रिश्ते रखती हैं लेकिन उन्हें वो फील नहीं मिल पाता है।