
नई दिल्ली। आमिर खान और किरण राव(Aamir Khan And Kiran Rao) भले ही अलग हो चुके हैं लेकिन फिर भी दोनों को हमेशा साथ देखा जाता है। चाहे फैमिली फंक्शन हो या फिल्म का प्रमोशन दोनों अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। दोनों को साथ देखकर यूजर्स सवाल भी करते हैं कि जब हर जगह साथ ही रहना था तो तलाक क्यों लिया। अब इन सब सवालों का जवाब आमिर खान(Aamir Khan And Kiran Rao Relationship) ने दे दिया है और बहुत ही कड़क तरीके से दिया है। उन्होंने दुनिया को बता दिया है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है। तो चलिए जानते हैं कि दोनों तलाक के बाद कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं।
View this post on Instagram
कैसा है आमिर और किरण राव का रिश्ता
हाल ही में आमिर(Aamir Khan And Kiran Rao Relationship) से किरण से तलाक लेने के बाद साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया। इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- ये किसी डॉक्टर ने कहा है कि अगर तलाक हो जाता है तो दो लोग एक दूसरे के दुश्मन हो जाते हैं। एक्टर ने आगे कहा कि वो बहुत ज्यादा लकी हैं किरण उनकी जिंदगी में आई और उन्होंने उनके साथ अच्छा समय बिताया। हमारी जर्नरी काफी रही है..। हम आज भी इंसानब और जज्बाती तौर पर जुड़े हुए हैं..और आगे भी रहेंगे..। हम एक परिवार हैं। खैर सब सभी फैंस को समझ आ गया होगा कि आमिर खान अपनी एक्स वाइफ को किस तरह डील करते हैं।
View this post on Instagram
रिलीज हो चुकी है लापता लेडीज
काम की बात करें तो आमिर खान के प्रोडक्शन में ही किरण राव लापता लेडीज ने (Laapataa Ladies) बनाई हैं, जिसका ट्रेलर भी सामने आ चुका है। फिल्म रहस्यमयी तरीके से गुम होती नई नवेली दुल्हन पर बनी है। फिर कॉमेडी और सस्पेंस के साथ आती है। फिल्म रिलीज भी 5 जनवरी को हो चुकी है। जबकि आमिर खान निर्देशन से वापसी कर रहे हैं।