newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2024 में कैसी चल रही है अक्षरा सिंह की डेटिंग लाइफ, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Bhojpuri actress Akshara told through video whether she is single or mingled: अक्षरा ने जिस वीडियो को शेयर किया है, वो बहुत ज्यादा ही फनी है। हाल ही में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने अक्षरा को टैग करते हुए अपने लेटेस्ट गाने पर दोनों की रोमांटिक रील शेयर की है, जिस पर अक्षरा ने कमेंट किया है कि उस्ताद जी हम भी इस गाने पर रील बनाएंगे।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी फिल्मों, गाने या स्टेटस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वो कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं कि चर्चा में आ ही जाती हैं और फैंस भी एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए बेताब दिखते हैं। हालांकि एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती है लेकिन अब अक्षरा ने बता दिया है कि वो असल जिदंगी  में सिंपल हैं या मिंगल। तो चलिए जानते हैं कि अक्षरा ने कैसे अपने लेटेस्ट पोस्ट से रिलेशनशिप का हिंट दिया है।

 शुद्ध सिंगल हैं अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अक्षरा जम्मू कश्मीर से लौटी हैं और उन्होंने वहां की वादियों की खूबसूरत-खूबसूरत फोटोज शेयर की है। अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फनी रील शेयर की है जिसमें एक बॉक्स ऊपर की तरफ स्लाइड से जाने की कोशिश कर रहा है लेकिन जा नहीं पा रहा है। बॉक्स स्लाइड के शुरू में ही रूक जा रहा है..और ऐसा की हाल अक्षरा की डेंटिंग लाइफ का है, शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है। मतलब इस वक्त अक्षरा बिल्कुल शुद्ध सिंगल हैं।


फनी है अक्षरा की रील

अक्षरा ने जिस वीडियो को शेयर किया है, वो बहुत ज्यादा ही फनी है। हाल ही में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने अक्षरा को टैग करते हुए अपने लेटेस्ट गाने पर दोनों की रोमांटिक रील शेयर की है, जिस पर अक्षरा ने कमेंट किया है कि उस्ताद जी हम भी इस गाने पर रील बनाएंगे…ये गाना बहुत अच्छा है। बता दें कि मनकीरत औलख और अक्षरा का साथ में गाना भी आया था, जो बहुत ज्यादा हिट साबित हुआ था।