
नई दिल्ली। जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है। किच्चा सुदीप (Kichha Sudeep) की फिल्म विक्रांत रोणा (Vikrant Rona) भी सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी है। दोनों फिल्म का क्रेज लोगों में पूरी तरह से बरकरार है। इन दोनों ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिज़नेस तो नही किया है। लेकिन ऐसा बिज़नेस जरूर किया है जिससे फिल्म को उतना नुकसान नही हुआ जितना अन्य फिल्मों को हुआ है। विक्रांत रोणा ने दो दिन में कुल 20 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। उधर एक विलेन रिटर्न्स ने अपने पहले दिन में करीब 6 से 6.25 करोड़ रूपये का कारोबार किया है।
अगर विक्रांत रोणा के तीसरे दिन यानी शुक्रवार की कमाई की बात करें तो उसने लगभग 8 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। इस हिसाब से विक्रांत रोणा ने अब तक कुल 28 करोड़ रूपये के आस पास की कमाई किया है। वहीं अगर एक विलेन रिटर्न्स के दूसरे दिन की कमाई की बात करें, तो इसने करीब 7 से 7.50 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 13 करोड़ के आसपास पहुंची है। रविवार के दिन दोनों ही फिल्म से मेकर्स को खासी उम्मीदें है। मेकर्स चाहते हैं, आज इस फिल्म का कारोबार बढ़े पर दर्शक किस और ज्यादा रुख करते हैं ये देखने वाला होगा।
अगर रविवार की बात करें तो दोनों ही फिल्म के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि एक विलेन रिटर्न्स का कारोबार ज्यादातर शहरी थिएटर में बढ़ा है और सिंगल स्क्रीन थिएटर में कम हुआ है। एक विलेन रिटर्न्स अपने तीसरे दिन में जरूर 22 करोड़ रूपये के आंकड़े तक पहुंचना चाहेगी। जिस तरह से दर्शक सिनेमाघर जा रहे हैं जरूर रविवार को दर्शकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।
वहीं विक्रांत रोणा की अहम कमाई कर्नाटक से देखने को मिली है। जहां से उसने कुल 18.50 करोड़ रूपये कमाया है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल से करीब 6 करोड़ की कमाई किया है। जहां विक्रांत रोणा को हिंदी भाषा के दर्शक से ज्यादा उम्मीद थी। सिनेमाघर में हिंदी भाषा के दर्शकों की कमी साफ देखने को मिल रही है। हालांकि इस फिल्म के लिए भी दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। इस कारण इस फिल्म को भी रविवार को अच्छी कमाई की उम्मीद है।