नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। आयुष्मान पिछले साल ”ड्रीम गर्ल 2” में नजर आए थे। एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। आयुष्मान खुराना कई ब्रांडस का एंडोर्समेंट भी करते हैं। अब इसी कड़ी में आयुष्मान खुराना NMACC में आयोजित Bulgari के लॉन्च ईवेंट में शामिल हुए। इस ईवेंट में आयुष्मान हमेशा कि तरह बेहद हैंडसम लग रहे थे लेकिन इस दौरान एक्टर की एक चीज जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था एक्टर के हाथ का 12 लाख 10 हजार रुपये का कड़ा। अब इस कड़े में ऐसी क्या खासियत है चलिए बताते है…
आयुष्मान खुराना के हाथ का ये सोने का कड़ा Bvlgari ब्रांड का है। इस 18 कैरेट के B.zero1 Kada Bracelet की कीमत 12 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है। अब इसकी कीमत इतनी क्यों है तो जाहिर तौर पर इसके पीछे Bvlgari जैसे बड़े ब्रांड का टैग लगा होना ही इसकी कीमत को लाखों में पहुंचा देता है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब Bulgari ने कुछ ऐसा लॉन्च किया हो। इससे पहले इस ब्रांड ने अपना मंगलसूत्र लॉन्च किया था जिसे ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एंडोर्स किया था और 18 कैरेट के उस मंगलसूत्र कि कीमत भी 3 लाख 49 हजार थी।
View this post on Instagram
अब आप भी सोच रहे होंगे कि अरे भाई इतना महंगा लेगा कौन? अगर खरीदने की बात कि जाए तो इस देश में कई ऐसे अमीर लोग हैं जो इन ब्रांडस को बिना सोचे समझे खरीद सकते हैं और शायद ये ब्रांडस लॉन्च भी इसीलिए किये जाते हैं। लेकिन अगर बात देश कि एक बड़ी आबादी की करें जो कि मिडिल क्लास आदमियों का तबका है, हां यहां मैं अपर और लोअर दोनों मिडिल क्लास लोगों कि बात कर रही हूं तो इन घरों में आज भी सोना खरीदने से पहले खूब सोचा जाता है। छान फटक की जाती है। हमारे इन घरों में सोना सिर्फ आभूषण नहीं बल्कि एक इनवेस्टमेंट होती है। लोग आज भी जमीन खरीदने और सोना खरीदने को एक समान समझते हैं। ऐसे में अब कोई भी होशियार आदमी 12 लाख का 18 कैरेट का कड़ा क्यों खरीदेगा, सिर्फ इसलिए कि वो Bulgari का है। जबकि आप इससे ज्यादा भारी कड़ा इससे काफी कम दाम में, वो भी शुद्ध सोने का बनवा सकते हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जी हां, आयुष्मान खुराना ने जो कड़ा पहना है वो 18 कैरेट का है और इसकी कीमत 12 लाख 10 हजार रुपये है। जबकि सोने के आज के भाव की बात करें तो सोना अभी लगभग 65 हजार रुपये है। जी हां आपको 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना लगभग 65000 का पड़ेगा। लेकिन ज्यादातर जब हम गहने बनवाते हैं तो हम 22 कैरेट सोने को प्राथमिकता देते हैं और 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की अभी मौजूदा वैल्यू लगभग 58000 रुपये है। ऐसे में अगर आप 20 ग्राम सोने का भी कड़ा बनवाते हैं तो ये आपको 1,16,000 रुपये का पड़ेगा। अब अगर आप इसमें मेकिंग चार्ज भी जोड़ें तो भी आपको ये लगभग 1 लाख 25 हजार तक पड़ेगा। अगर आप रिसेलिंग की भी बात करें तो 12 लाख का 18 कैरेट का सोना आपको महज 80 हजार से लाख रुपये तक का पड़ेगा जो कि इसकी कीमत के मुकाबले कौड़ियों के भाव है। जबकि वहीं अगर 22 कैरेट के सवा लाख के गोल्ड को रिसेल भी करें तो इसके बदले 80 हजार से लाख रुपये तक मिलना घाटे का सौदा नहीं होगा।
अब आप सोचिए कि जहां 12 लाख 10 हजार में Bulgari जैसे बड़े ब्रांड से आपको मात्र 18 कैरेट का गोल्ड कड़ा मिल रहा था, वहां आप अपने ज्वेलर से 22 कैरेट का 20 ग्राम सोने का भारी कड़ा लगभग सवा लाख रुपये खर्च करके पा सकते हैं। बहरहाल, आयुष्मान खुराना कि इस फ़ोटो पर यूजर्स के कमेंट भी कुछ इसी तरह हैं जहां एक यूजर ने लिखा है- ”Buying branded jewellery is the stupidest thing ever. It’s so overpriced and not even 22K. Better to get a replica made by a private jeweller” एक और यूजर ने लिखा- ”Such a waste of money it’s only 18k , which can tarnish anytime.”