
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे सफल प्रोड्यूसर में शुमार साजिद नाडियाडवाला का आज जन्मदिन है। वो पॉपुलर फिल्ममेकर ए. नाडियाडवाला के पोते हैं। उन्होंने सुनील शेट्टी, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन जैसे सुपर स्टार्स को लॉन्च किया है। एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाले नाडियाडवाला का जन्म मुंबई में ‘सुलेमान नाडियाडवाला’ के घर हुआ था। उनके चचेरे भाई ‘फिरोज ए नाडियाडवाला’ भी इंडस्ट्री के एक सफल फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती से छिपकर शादी की थी और अपने परिवार से कई दिनों तक छिपकर रहे थे, लेकिन केवल एक साल बाद ही अपने अपार्टमेंट की इमारत से गिर कर संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्या की मौत हो गई। उनकी मौत आज तक एक रहस्य बनी हुई है। कहा जाता है, कि दिव्या की मौत से साजिद काफी आहत हुए थे। दिव्या को मुखाग्नि देने के बाद वो तुरन्त ही बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्होंने पूर्व पत्रकार वर्धा खान से शादी की, जिससे उनके दो बेटे हैं।
नाडियाडवाला ने अपने करियर की शुरुआत एक AC तकनीशियन के रूप में की और बाद में एक स्पॉट बॉय के रूप में काम किया, ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपने चाचा के प्रोडक्शन हाउस में सहायक निर्माता के रूप में कार्य किया।
कुछ सालों तक काम करने के बाद उन्होंने ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ नाम से अपनी खुद की निर्माण कंपनी की स्थापना की। इस निर्माण कंपनी से उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें जीत (1996), जुड़वा (1997), हर दिल जो प्यार करेगा (2000) और मुझसे शादी करोगी (2004) जैसी कई बड़े बजट वाली हिट फिल्में शामिल हैं। इस समय वो ‘बच्चन पांडेय’, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ और ‘हीरोपंती 2’ समेत कई बड़े बजट वाली फिल्मों को प्रोड्यूसर कर रहे हैं।