newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कैसे सीधी-साधी रानी चटर्जी बनती हैं जमुनिया की खतरनाक मधुमति, देखें शानदार ट्रांसफॉर्मेशन

Rani Chatterjee Madhumat look: रानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है जोकि जमुनिया के सेट ही है। वीडियो में रानी का मेकअप हो रहा है और रानी मधुमति का लुक ले रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना पूरा मेकअप वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फाउंडेशन से लेकर आई मेकअप कर रही हैं

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस की फिल्में और सीरियल दोनों ही बहुत पसंद किए जाते हैं। रानी ने अपने करियर में बहुत सारे टीवी सीरियल्स में काम किया है और उनके ज्यादातर किरदार निगेटिव ही होते हैं। रानी ने बेटी हमारी अनमोल और मस्त मौली जैसी सीरियल में काम किया था और अब वो जमुनिया नाम के सीरियल में मधुमति का निगेटिव रोल निभा रही हैं और रानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सीधी-साधी रानी चटर्जी से तेज-तर्रार मधुमति बनती दिख रही हैं।

रानी का मेकओवर

रानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है जोकि जमुनिया के सेट ही है। वीडियो में रानी का मेकअप हो रहा है और रानी मधुमति का लुक ले रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना पूरा मेकअप वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फाउंडेशन से लेकर आई मेकअप कर रही हैं। एक्ट्रेस ने मधुमति बनने के लिए लाल साड़ी पहनी है और बालों में गजरा भी लगाया है। एक्ट्रेस ने अपनी आंखों पर मोटा-मोटा काजल भी लगाया है। कुल मिलाकर एक्ट्रेस का लुक शानदार है। हर कोई एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहा है।

शेयर किया बीटीएस वीडियो

बता दें कि रानी अक्सर सोशल मीडिया पर जमुनिया की बीटीएस वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस का सीरियल शेमारू उमंग टीवी पर हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे देख सकते हैं। इसके कुछ एपिसोड आपको यूट्यूब पर भी देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रानी की कई फिल्में आ रही हैं। हाल ही में फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर और मायके की टिकट कटा दी पिया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके साथ ही वो चुगलखोर बहुरिया नाम की फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। कुल मिलाकर रानी की एक साथ कई फिल्में देखने को मिलने वाली हैं।